Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा के बीच ठनी, गर्म हुआ घर का माहौल
Bigg Boss 16: देश के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के मौजूदा सीजन में प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा एक अहम कंटेस्टेंट्स हैं. लेकिन दोनों की कभी नहीं बनती.
![Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा के बीच ठनी, गर्म हुआ घर का माहौल Bigg Boss 16 Priyanka Chaudhary and Soundarya Sharma stand off atmosphere in house gets heated Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा के बीच ठनी, गर्म हुआ घर का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/3f38d7b5e2ac0abcb8d97ff1d8e53a9d1674227479174632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 शो में सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया एक साथ आए और उन्होंने साथी कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सौंदर्या को प्रियंका के नाम का मजाक उड़ाते हुए देखा गया है और उन्हें देवी का लेबल दिया गया है और सौंदर्या ने प्रियंका ओवर कॉन्फिडेंस की देवी कहते हुए उनकी आरती उतारी.
प्रियंका ने गुस्से में कहा, ऐश करो. सौंदर्या ने एक थाली पकड़ी और कहा, प्रियंका देवी की जय हो. उसके साथ गार्डन एरिया में निमृत और शालिन भी थे. निमृत भी वहीं बैठ गईं और उन्होंने भी कहा, ओवरकॉन्फिडेंस की देवी. शालीन ने भी यही लाइन दोहराई.
सौंदर्या ने बहुत ज्यादा बोलने के लिए भी प्रियंका की आलोचना की. उसने फिर एक लात मारने का इशारा किया, और कहा, रिश्तों को लात मारने वाली देवी. प्रियंका फिर टीना दत्ता से कहती हैं, ये युद्ध की शुरूआत है.
शो में प्रियंका चौधरी और सौंदर्या शर्मा की कभी बनी नहीं थी. शो में सौंदर्या का अलग गुट था वह ज्यादातर वक्त अर्चना गौतम के साथ बिताती थीं. हालिया झगड़े ने घर का माहौल और गर्मा दिया है.
टीना और शालीन की दुश्मनी ने भी गर्म कर दिया घर का माहौल
उधऱ टीना के दोगले वाले बयान पर शालीन बुरी तरह भड़क जाते हैं और कते हैं, "आप दोगली हो.." फिर शालीन ने एमसी स्टेन की ओर इशारा करते हुए कहा, "आपके पास एक लड़का खत्म होता है तो दूसरे के पास चिपकने लग जाती हो...."
टीना बोलीं- 'तुझ जैसा नालायक'
शालीन की इस बार पर टीना अपना आपा खो देती हैं और उनको जमकर लताड़ लगाती हैं. टीना कहती हैं, ''जुबान संभाल के बात कर. एक थप्पड़ दूंगी तुझे. खुद की बीवी की मर्यादा नहीं रखता...शालीन भनोट....गंदा आदमी तू मेरे करेक्टर पर उंगली उठा रहा है? तुझ जैसा नालायक लड़का, मुझे फर्क नहीं पड़ता.”
यह भी पढ़ें- शादी के तुरंत बाद राखी पर टूटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में मां... अब एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)