Bigg Boss 16: 'ज्यादा स्मार्ट मत बनो..' साजिद खान पर भड़कीं प्रियंका चौधरी, कैप्टेंसी टास्क में लगाया मनमानी का आरोप
Bigg Boss 16: कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हर बीतते दिन के साथ लोगों के बीच तकरार और बढ़ती जा रही है. अब इस बार प्रियंका चौधरी और साजिद खान आपस में भिड़े हैं.
Bigg Boss 16: अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी निस्संदेह इस साल बिग बॉस 16 की सबसे मजबूत और सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह न केवल लाखों फैंस की चहेती हैं बल्कि अपने स्टेप को लेकर हमेशा मुखर रही हैं. वह अपने गेम में किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं करती हैं और सच का सपोर्ट करती हैं. कई बार वह अपने दोस्तों के खिलाफ जाने पर भी शर्माती नहीं हैं.
कई नेटिज़न्स ने उनकी तुलना बिग बॉस 14 की विजेता और बॉस लेडी रुबीना दिलाइक से भी की है. लेकिन इतनी सारी खूबियों के होते हुए भी प्रियंका कभी घर की कैप्टन नहीं बनीं. अफसोस की बात है कि इस हफ्ते भी वह घर की कैप्टन नहीं हो पाएंगी.
आज रात के एपिसोड के नए टीज़र के मुताबिक, कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस के अगले कप्तान बनने के लिए एक दूसरे के खिलाफ कंपटीशन करेंगे. संयोग से अब्दू रोज़िक के साथ प्रियंका चौधरी टॉप 2 में हैं और साजिद खान टास्क के संचालक हैं.
प्रियंका ने साजिद पर लगाया ये आरोप
साजिद दोनों को यह कहते हैं कि अगर वे चाहें तो दोनों बाहर निकल सकते हैं. जब प्रियंका ने उन्हें बताया कि यह उनकी पसंद है, तो संचालक साजिद ने घोषणा की कि अगर वह बाहर नहीं निकलती हैं, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. प्रियंका चौंक जाती है और उन पर धोखा देने का आरोप लगाती है. वह आगे कहती हैं, "ज्यादा होशियार मत बनो साजिद जी."
यहां देखें प्रोमो
View this post on Instagram
प्रोमो में साजिद पलटवार करते हुए कहते हैं, "मैं बोल सकता हूं. मुख्य संचालक हूं, यार."
बता दें सिर्फ प्रियंका और टीना दत्ता ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इस अनुचित व्यवहार के लिए साजिद से नाराज हैं. उसी के बारे में अपनी निराशा व्यक्त करते हुए, कई लोग कमेंट सेक्शन में फिल्म निर्माता की खिंचाई करने के लिए सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा: "जब आपने साजिद को संचालन बनाया तो प्रियंका चौधरी को कप्तान के रूप में कैसे उम्मीद करें?"
जबकि एक अन्य यूजर ने कहा: "ऐसा लगता है कि प्रियंका इस सीज़न में कभी भी कप्तानी नहीं करेंगी. बिग बॉस हर टास्क को सिर्फ मंडली को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन कर रहे हैं. यह एक मंडली शो है, अब ऑडियंस शो नहीं है."
शो की अन्य अपडेट्स के बाने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद ने अब्दु को किया अगाह, बोले- 'घरवाले फुटेज के लिए कर रहे हैं इस्तेमाल'