Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ जल्द ही शुरू होने वाला है. फैंस आज का शो देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में शो का प्रीमियर शुरू होगा और सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे एक-एक करके सामने आएंगे. यही नहीं, मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर एक सबसे बढ़कर एक प्रोमो वीडियो शेयर कर रहे हैं. लेटेस्ट प्रोमो में बीबी हाउस में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेसेस ने कुछ आफत स्टाइल में एंट्री मारी, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का प्रीमियर आज यानी 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाला है. शो में टीवी और बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे आएंगे. शो का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दो हसीनाओं की झलक देखने को मिल रही है.
बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो
सामने आए बीबी 16 (BB 16) के प्रोमो वीडियो में दो हसीनाएं शो में अपनी एंट्री करने के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस करती हुई नजर आ रही हैं. एक हसीना ने पंजाबी लुक अपनाया तो वहीं दूसरी कंटेस्टेंट ने ग्लैमरस लुक में नजर आईं. एक शाइनी ड्रेस में ठुमके लगा रही हैं तो वहीं दूसरी व्हाइट सलवार सूट में जलवे बिखेर रही हैं. दोनों ही हसीना फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) के सॉन्ग ‘आफत’ पर परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही हैं. सलवार सूट पहने दिखाई दे रहीं एक्ट्रेस को फैंस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) बता रहे हैं, जबकि दूसरी हसीना का चेहरा कुछ ज्यादा साफ नजर नहीं आ रहा है, इसलिए उनके बारे में अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है.
प्रियंका चाहर चौधरी सीरियल
बात करें प्रियंका चाहर चौधरी की तो वह कलर्स टीवी के शो ‘उड़ारियां’ (Udaariyan) में दिखाई दी हैं. उन्हें इसी टीवी सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली और अब वह सलमान खान के शो में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-