Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ जंग का मैदान हो गया है. बिग बॉस हाउस में आए कंटेस्टेंट्स अपने ही दोस्तों की बुराई कर रहे हैं और उन पर ही शक जता रहे हैं. बीते एपिसोड में सलमान खान ने शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और गौतम विग चारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि, वे कैसे दोस्त हैं जिन्हें एक-दूसरे पर ही भरोसा नहीं है. ‘शुक्रवार का वार’ एपिसोड में खूब हंगामा हुआ था. सलमान खान ने सबकी चुगलीबाजी घरवालों के सामने बता दी थी, जिसके बाद घर में अलग ही महायुद्ध मचा हुआ है.
सुंबुल के पिता ने शालीन की लगाई थी क्लास
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में सलमान खान ने सुंबुल तौकीर को बताया था कि, किसी ने कहा कि, सुंबुल वन साइडेड प्यार में हैं और ये सबको दिखाई देता है. जब टीना खुद ये बात कबूलती हैं तो सुंबुल हैरान रह जाती हैं और टूट जाती हैं. इसके बाद उनके पिता भी शो में आते हैं और ऐसा सीन क्रिएट करने के लिए टीना और शालीन को खरी-खोटी सुनाते हैं. शालीन को कहते हैं कि, उन्हें उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने उनकी बेटी का तमाशा बना दिया. सुंबुल के पिता अपनी बेटी को समझाते हैं और खुद के दम पर खेलने की बात कहते हैं. सलमान भी कहते हैं कि, सुंबुल बहुत यंग हैं, इसलिए उन्हें समझाने के लिए उनके पिता को बुलाया गया.
सुंबुल ने लिया बड़ा फैसला
अब ‘शनिवार का वार’ में सुंबुल तौकीर शालीन और टीना के खिलाफ कड़ा फैसला लेती हुई दिखाई देंगी. कलर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में शालीन कहते हैं कि, बैंड बज रही है. टीना भी सफाई देती हैं कि, उन्होंने कभी भी सुंबुल के साथ गलत नहीं किया. सुंबुल रोते हुए टीना और शालीन से कहती दिखाई दे रही हैं, “दोनों के दोनों मुझसे दूर हो जाओ. अब मैं आप लोगों से और क्लोज नहीं हो सकती हूं.” प्रोमो वीडियो से लग रहा है कि, अब इन तीनों के बीच गहरी दूरियां आने वाली हैं. पिता की सलाह के बाद अब सुंबुल टीना और शालीन पर शायद पहले से जैसा भरोसा न कर पाए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन की ये हरकत Salman Khan को नहीं हुई बर्दाश्त, बोले-'मुझे शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो'