Bigg Boss 16 Runner Up Shiv Thakare Videos: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के रनर-अप बने शिव ठाकरे अमरावती के रहने वाले हैं. दूध और पेपर बेचने वाले शिव का आज अमरावती के लोगों के हीरो बन गए हैं. उन्होंने रोडीज से अपने करियर की शुरुआत की थी, फिर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ के विनर बने और अब ‘बिग बॉस 16’ के रनरअप बनने पर उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है.


शिव ठाकरे का ग्रैंड वेलकम


‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे को यूं तो पूरे देश ने काफी पसंद किया, लेकिन वह अमरावती से हैं, इसलिए वहां के लोगों के लिए शिव हीरो बन गए हैं. ‘बिग बॉस 16’ खत्म होने के बाद शिव अपने घर अमरावती गए, जहां चाहने वालों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. सोशल मीडिया पर शिव के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जो अमरावती के हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव को देखते ही उनके फैंस उन पर खूब प्यार लुटाने लगते हैं. शिव अपने फैंस का क्रेज देख बेहद खुश नजर आए.










ट्रॉफी से चूके शिव ठाकरे


शिव ठाकरे की ‘बिग बॉस 16’ की जर्नी बेहद खास रही. हर किसी ने उनके गेम को सराहा और उनकी पर्सनैलिटी की तारीफ की. हालांकि, जब ट्रॉफी की बात आई, तो वह इससे चूक गए. वोटिंग के मामले में उनके अजीज दोस्त एमसी स्टेन (MC Stan) उनसे काफी आगे निकल गए. शिव फर्स्ट रनर-अप बने थे. भले ही उन्हें रनर-अप का खिताब मिला, लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह ही असली विनर हैं.


सलमान ने दिखाया शिव को रास्ता


शिव ठाकरे ने ‘बिग बॉस 16’ में खुलासा किया था कि उनका सपना है कि वह एक बड़े सुपरस्टार बने. शिव एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि ‘बीबी 16’ की आफ्टर पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें कुछ मराठी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताता है और फ्यूचर के लिए कुछ इंपोर्टेंट लेसंस सिखाए हैं. ऐसा लगता है कि शिव जल्द ही किसी मराठी फिल्म में नजर आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें- TMKOC के पोपटलाल से शादी रचाएंगी रीटा रिपोर्टर? फैन के सवाल पर प्रिया आहूजा ने दिया मजेदार रिएक्शन