Bigg Boss 16 Update: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में कोई कंटेस्टेंट कैप्टन बने और उसके खिलाफ कोई बगावत न हो, ऐसा बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ. अर्चना गौतम (Archana Gautam) वह कंटेस्टेंट हैं, जो सभी कैप्टन की नाक में दम कर देती हैं. निमृत कौर अहलूवालिया से लेकर गौतम विज और अब्दू रोजिक तक, उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को परेशान कर दिया था. अब वह साजिद खान की कैप्टेंसी में खलल डाल रही हैं.


‘बिग बॉस 16’ का बीता एपिसोड हंगामे से भरा रहा. अर्चना गौतम साजिद की कैप्टेंसी से नाखुश नजर आईं. उन्होंने पहले ड्यूटी को लेकर साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोला और फिर राशन के लिए. बीते एपिसोड में एक टास्क हुआ, जिसका थीम था ‘राजा का गोदाम’. इसमें बाथरूम से लेकर किचन तक का सारा सामान था. राजा के गोदाम में सभी कंटेस्टेंट्स को बारी-बारी से चोरी करनी थी. साजिद खान ने सभी रूम्स के कंटेस्टेंट्स को 12 सेकेंड तक चोरी करने का मौका दिया.


अर्चना ने तोड़ा नियम


आखिर में रूम नंबर 6 को चोरी करने का मौका मिला. अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता, गौतम विज और प्रियंका चाहर चौधरी चोरी करने के लिए ‘राजा के गोदाम’ में जाते हैं. रूल होता है कि, साजिद के बजर बजाने के बाद चोरी नहीं करनी है. हालांकि, बजर बजने के बाद भी अर्चना सामान लेती रहती हैं, जिसके बाद काफी बवाल खड़ा हो जाता है. अर्चना अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होती हैं और सभी घरवाले उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं.






साजिद खान के खिलाफ अर्चना की बगावत


सामान न लेने पर अर्चना गौतम पूरा घर सिर पर उठा लेती हैं, खूब बवाल होता है. वह साजिद खान को अनफेयर कहती हैं और उनकी इंसानियत पर सवाल उठाती हैं. अर्चना कहती हैं कि, जब उनकी मंडली नाच रही थी, तब उन्होंने क्यों कुछ नहीं कहा. साजिद उन्हें बार-बार चेतावनी देते हैं कि, वह उनके साथ ऐसे बात न करें. लगातार बहसबाजी के बीच साजिद खान अपना आपा खो देते हैं और माहौल हद से ज्यादा गरम हो जाता है. साजिद कहते हैं, आ मुझे उकसा. उकसा मुझे. इडियट.


साजिद खान की बिगड़ी तबीयत


इंसानियत की बात करने पर साजिद उन्हें याद दिलाते हैं कि, तू इंसानियत की बात करती है. तूने मुझे दो रोटी का आटा नहीं दिया था. सौंदर्या अर्चना को घसीटकर अपने रूम में ले जाती हैं. साजिद अर्चना को ‘जाहिल औरत’ तक कह देते हैं. वह कहते हैं कि, जी या साजिद क्यों बोल रहे. डायरेक्ट गाली दे दो. यही नहीं, बाद में भी काफी बवाल होता है और साजिद कहते हैं कि, बिग बॉस या तो उन्हें निकाले या अर्चना को निकाले. इतनी लड़ाई के बाद साजिद की तबीयत बिगड़ जाती है और उनका चेकअप कराया जाता है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘आप जैसे हीरो हों तो विलेन की क्या जरूरत’, बिग बॉस ने सभी घरवालों की बेवकूफी पर लगाई क्लास