Bigg Boss 16: अर्चना पर उठे सवाल तो सच्चा दोस्त बन साजिद ने समझाया, बोले- 'तू जो करती है वो गलत नहीं लेकिन तरीका गलत है'
Bigg Boss 16:शनिवार के एपिसोड के बाद अर्चना का बिहेव बदला हुआ नजर आ रहा है. रविवार के एपिसोड में वे सभी घरवालों से प्यार से बात करती नजर आती हैं. वहीं साजिद भी अर्चना को समझाते हैं.
Bigg Boss 16: बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड में गेस्ट संदीप अर्चना गौतम के व्यवहार को लेकर सवाल उठाते हैं. वही एंकर दिबांग ने भी कहा था कि वे कैसी पॉलिटिशियन हैं जो झगड़े ही करती रहती हैं. उन्होंने कहा था कि पॉलिटिशियन को तो काफी कुछ सुनना पड़ता है और सबको साथ लेकर चलना पड़ता है. वहीं ये सुनकर अर्चना काफी उदास हो जाती हैं. रविवार के एपिसोड में साजिद अर्चना को समझाते हैं
साजिद ने अर्चना को समझाया
रविवार के एपिसोड में अर्चना साजिद से खुद पर उठे सवाल को लेकर बात करती हैं. वहीं साजिद अर्चना को समझाते हैं कि तू जो करती है वो गलत नहीं है लेकिन तरीका गलत है. साजिद कहते हैं कि चोरी सब करते हैं लेकिन चोर वो होते हैं जो पकड़े जाते हैं. साजिद कहते हैं कि थोड़ी देर बाद तू इरिटेट करने लगती है. अर्चना कहती हैं कि मैं समझ गई. वहीं साजिद कहते हैं कि ये तेरी प्रॉब्लम है कि तूझे ये लगता है कि तू सही है.
साजिद ने कहा अर्चना कभी नहीं सुनती है
साजिद कहते हैं कि ये अर्चना कभी नहीं सुनती है. साजिद कहते हैं कि तूने संदीप के सामने कहा था कि तू जब आई थी तो कुछ नहीं थी यानी तेरे अब बहुत फैंस बन गए हैं. इस पर अर्चना कहती हैं कि हां यहां आने के बाद ही मेरे फैंस बने हैं. इस पर साजिद कहते हैं कि तू अपने मुंह से ये सब क्यों कह रही है.
टीना ने कहा स्वीट अर्चना अच्छी लगती है
साजिद हैं कि देबांग सर ने सही कहा था कि पॉलिटिशियन तो काफी नम्र होते हैं लेकिन तूने खुद कहा कि तू नहीं है बल्कि तुझे तो और ज्यादा होना चाहिए. टीना भी कहती हैं कि अर्चना जो स्वीट है वो अच्छी लगती है.वहीं अर्चना कहती हैं कि मैं ऐसी नहीं थी पता नहीं मैं यहां कैसे ऐसी हो गई. इसके बाद अर्चना और टीना एक दूसरे को गले लगाती हैं.
ये भी पढ़ें:-सड़कों पर बेचे पेन, पिता को ऑपरेशन टेबल पर छोड़ किया शूट, सुसाइड का भी सोचा...कहानी जॉनी लीवर की