Bigg Boss 16: सौंदर्या को चुपके से राशन देने पर गोरी नागोरी पर भड़के साजिद खान, गुस्से में दे डाली गालियां!
Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ के हालिया एपिसोड में राशन चुपके से देने के चलते साजिद खान और गोरी नागोरी के बीच बहस छिड़ गई. इसकी वजह से साजिद का पारा हाई हो गया और वह घर का राशन फेंकने लगे.
![Bigg Boss 16: सौंदर्या को चुपके से राशन देने पर गोरी नागोरी पर भड़के साजिद खान, गुस्से में दे डाली गालियां! Bigg Boss 16 Sajid Khan get Angry on Gori Nagori for giving food to Soundarya Sharma Bigg Boss 16: सौंदर्या को चुपके से राशन देने पर गोरी नागोरी पर भड़के साजिद खान, गुस्से में दे डाली गालियां!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/81b27e339b4f2f3b6b0850357d078cb11667887662476454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Update: सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में रिश्ते कब बदल जाए, कोई नहीं जानता है. गोरी नागोरी (Gori Nagori) पहले साजिद, शिव, स्टैन और अब्दू की साथी हुआ करती थी और अब वह सौंदर्या व गौतम के करीब आ गई हैं. साजिद लोगों की पीठ पीछे बुराई करने के बाद उनकी साजिद वगैरह से छत्तीस का आंकड़ा हो गया है. बीते एपिसोड में तो गोरी की एक हरकत पर साजिद का इस कदर पारा हाई हो गया कि, उन्होंने राशन फेंकने तक बात कह दी.
खाने के लिए साजिद-गोरी में छिड़ी जंग
हुआ ये कि, गोरी नागोरी पिछले तीन दिनों से चोरी-चुपके अपने रूम का राशन सौंदर्या शर्मा या फिर शालीन भनोट को दे रही हैं. हालिया एपिसोड में साजिद इस बात से भड़क गए. उन्होंने गोरी को चुपके से बेसन सौंदर्या को देते हुए पकड़ लिया और फिर ये घर का नया मुद्दा बन गया. धीरे-धीरे साजिद का गुस्सा बढ़ता जाता है और गोरी संग उनकी बहस हो जाती है. साजिद कहते हैं कि, रूम में चार लोग रहते हैं और उन्हें बिना पूछे किसी को सामान चोरी-चुपके नहीं देना चाहिए. बाद में साजिद सारा राशन फेंकने की धमकी देते हैं. हालांकि, शिव उन्हें रोक लेते हैं.
साजिद ने गोरी को बुलाया ‘चोर’
यही नहीं, साजिद बाद में इतना गुस्सा हो जाते हैं कि गोरी के साथ गाली-गलौज तक कर बैठते हैं. गुस्से में वो अपने रूम में राशन फेंकने चले जाते हैं. हालांकि, शिव उन्हें रोक देते हैं. साथ ही गोरी को रूम से बाहर निकालने तक के लिए भी कह देते हैं. काफी बहस के बाद गोरी रोने लगती हैं.. वह गोरी को चोर भी कहते हैं. हालांकि, बाद में मामला शांत हो जाता है. वहीं, एमसी स्टैन इन सबमें चुप रहते हैं. वह प्रियंका से कहते हैं कि, वह गोरी का साथ दे. एमसी स्टैन कंफ्यूज होते हैं कि, वह किसका साथ दें और किसका नहीं. वह इस बात से परेशान होते हैं कि, खाने को लेकर साजिद खान ने गोरी के साथ गाली-गलौज की है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल ने बीमार टीना का राशन कर दिया रिजेक्ट, गुस्से में शालीन भनोट बोले- अंधी हो तुम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)