Bigg Boss 16 से Sajid Khan की खास अंदाज में हुई विदाई, सरप्राइज देख छलक पड़े डायरेक्ट के आंसू
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' से साजिद खान बाहर हो गए हैं. इसका प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि 'बिग बॉस' ने खास अंदाज में साजिद को विदाई दी. ये देख उनकी आंख में आंसू भर आए.
![Bigg Boss 16 से Sajid Khan की खास अंदाज में हुई विदाई, सरप्राइज देख छलक पड़े डायरेक्ट के आंसू Bigg Boss 16 Sajid Khan is out of the house he got farewell surprise from the show watch video Bigg Boss 16 से Sajid Khan की खास अंदाज में हुई विदाई, सरप्राइज देख छलक पड़े डायरेक्ट के आंसू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/ffa8d48d02599e5779c652e547a7528e1673775143339454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के फैंस के लिए ये हफ्ता थोड़ा शॉकिंग रहा. पहले श्रीजिता डे (Sreejita De) शो से बाहर हो गईं. फिर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने अचानक वोलंटरी एग्जिट लेकर सभी को हैरान कर दिया और अब साजिद खान (Sajid Khan) की भी शो से विदाई हो गई. साजिद खान के एविक्शन से घरवाले काफी उदास हो गए हैं. लेटेस्ट प्रोमो में ‘बिग बॉस’ ने खास अंदाज में साजिद खान को फेयरवेल दिया, जिसने उनकी आंखों में आंसू ला दिए.
साजिद खान को ‘बिग बॉस’ ने दी खास विदाई
साजिद खान को ‘बिग बॉस 16’ से आउट होना पड़ रहा है. खबर है कि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने ‘बिग बॉस’ से जाने का फैसला किया. उनके जाने पर ‘बिग बॉस’ ने उन्हें विदाई दी. ‘बिग बॉस’ ने साजिद के लिए कहा, “आपने शो में आकर अपने फैंस और चाहने वालों के साथ एक बार फिर से जुड़ने का मुश्किल निर्णय लिया. आप शायद ऐसे पहले कंटेस्टेंट हैं, जिसकी शायद सभी कंटेस्टेंट बराबर इज्जत करते हैं. साजिद, आपके द्वारा सुनाई गई हजारों कहानियों में हमें उम्मीद है कि बिग बॉस की कहानी भी जुड़ जाएगी.”
साजिद खान ने हाथ जोड़कर कंटेस्टेंट से मांगी माफी
गार्डन एरिया को साजिद खान की यादों से भरी तस्वीरों से सजाया गया और ‘बिग बॉस’ की इमोशनल स्पीच के बाद साजिद टूट जाते हैं और रोने लगते हैं. वह सभी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं, “मेरे जिससे भी झगड़े हुए हैं, मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगता हूं, लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट रहा.” निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) से लेकर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टेन (MC Stan) तक सभी बहुत इमोशनल हो गए और रोने लगे.
#BiggBoss16 : Tomorrow's Episode Promo #BiggBoss house se #SajidKhan Ney li exit ... pic.twitter.com/RwHLZrzZFp
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 14, 2023
फिनाले से एक महीने पहले साजिद खान का ‘बिग बॉस’ से बाहर जाना उनके फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला है. साजिद एक बढ़िया प्लेयर कहे जाते थे और उन्हें फाइनलिस्ट कहा जा रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)