Bigg Boss 16 Update: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ में हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क होता है और वीकेंड का वार में किसी न किसी कंटेस्टेंट के अपने घर जाने की बारी आ जाती है. इस हफ्ते भी नॉमिनेशन टास्क हुआ और कई कंटेस्टेंट बेघर होने के लिए चुने गए. हैरानी की बात थी कि, पहली बार साजिद खान और उनकी मंडली नॉमिनेशन में है. शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और टीना दत्ता साजिद खान के ग्रुप में बताए जाते हैं, इसलिए उन्हें साजिद की मंडली कहा जाता है.


साजिद की मंडली से नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट


इस हफ्ते शिव ठाकरे ने नई कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया को बनाया, जिस पर घर में खूब बवाल खड़ा हुआ. इसके बाद नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया. शिव ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को, सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने शालीन भनोट को, अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे को और प्रियंका ने साजिद खान को. आखिर में अंकित गुप्ता ने टीना दत्ता को नॉमिनेट किया.


अंकित गुप्ता को मिली फटकार


टीना दत्ता को नॉमिनेट करने की अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की वजह बिग बॉस को बेतुकी लगी. अंकित ने रीजन दिया कि, टीना लास्ट बची हैं तो वह उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं. बिग बॉस ने उन पर तंज कसा. बिग बॉस ने अंकित से कहा, “8 हफ्ते हो गए हैं सीजन को और आप कह रहे हैं कि कोई रीजन नहीं है.” इस पर बीच में टीना कूद जाती हैं और अंकित को सलाह देती हैं कि, वह क्या कहें. इस पर उन्हें भी फटकार मिल जाती है. बाद में अंकित टीना दत्ता के बताए रीजन को कहते हैं, जिस पर बिग बॉस उन्हें ताने मारते हैं.


साजिद खान के नॉमिनेशन से खुश हुए लोग


जब से साजिद खान 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बने हैं, तब से लोग इसका विरोध कर रहे हैं. साजिद 'मीटू' आरोपी हैं. बहरहाल, पहली बार साजिद को नॉमिनेट किया गया और इस बात से लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि, अब वे साजिद खान को एविक्ट करेंगे.


















फिलहाल, इस हफ्ते शो में पहले से ही एमसी स्टैन नॉमिनेटेड हैं. उनके अलावा शिव, साजिद, सुंबुल, साजिद, टीना और प्रियंका को नॉमिनेट किया गया. कुल मिलाकर 7 कंटेस्टेंट बिग बॉस से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Day 58 Written Update: शिव ने टीना के अरमानों पर फेरा पानी, निमृत को बनाया घर का नया कैप्टन, जानिए-58 वें दिन का पूरा अपडेट