Bigg Boss 16: सलमान खान के बर्थडे के लिए कंटेस्टेंट्स ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, देखकर इमोशनल हो गए 'भाईजान'
Bigg Boss 16 Salman Khan Birthday: प्रोमो में सलमान खान को बिग बॉस कंटेस्टेंट्स उनके सुपरहिट गानों डेडिकेट करते नजर आ रहे हैं. सभी की परफॉर्मेंस देख सलमान खान काफी इमोशन हो जाते हैं.
![Bigg Boss 16: सलमान खान के बर्थडे के लिए कंटेस्टेंट्स ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, देखकर इमोशनल हो गए 'भाईजान' bigg boss 16 sajid mc stan shiv thakre plan birthday surprise for salman khan 27 december maniesh paul also enjoys Bigg Boss 16: सलमान खान के बर्थडे के लिए कंटेस्टेंट्स ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, देखकर इमोशनल हो गए 'भाईजान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/b317e4013b1544e7cde75e4709fd0af21671901083487505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Salman Khan Birthday: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के इस सीजन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जबरदस्त सरप्राइज मिलने वाला है. इस बार ‘वीकेंड का वार’ में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी नजर आएंगे. वहीं कंटेस्टेंट्स ने शो के होस्ट सलमान खान के जन्मदिन (Salman Khan 57th Birthday) को और भी धुआंदार बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें बिग बॉस हाउस के अंदर मौजूद सभी खिलाड़ी सलमान के सुपरहिट गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
सलमान को मिलेगा सरप्राइज
इस वीकेंड का वार में मनीष पॉल शो की शान बढ़ाने आए हैं. शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि, मनीष, पहले तो सलमान खान के साथ मस्ती मजाक करते हैं. फिर वह बताते हैं कि, जल्द ही मेगास्टार सलमान का जन्मदिन आने वाला है, भले इसमें थोड़ा टाइम है लेकिन इसके लिए शो के खिलाड़ियों ने थोड़ी मेहनत की है. इसके बाद बिग बॉस 16 के मौजूदा कंस्टेंटे्स सलमान खान के गानों पर डांस करके उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस खिलाड़ियों ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का
सरप्राइज की शुरुआत साजिद खान से होती है, वो दोस्ती-यारी गाने पर एससी स्टेन के साथ डांस करते हुए दिखते हैं. फिर प्रियंका चहर चौधरी और अंकिता गुप्ता की जोड़ी 'चल प्यार करेगी...' गाने पर रोमांस से समां बांध देती है. इसके बीच में शिव ठाकरे और निम्रत कौर भी कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ी फिर भाई का बर्थडे गाने पर थिरकते हैं और सलमान को जन्मदिन की बधाई देते हैं. पूरी परफॉर्मेंस को देखकर सलमान खान थोड़े इमोशनल हो जाते हैं.
View this post on Instagram
बीते दिनों शो पर एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेद' का प्रमोशन करने के लिए आए थे. इस फिल्म में सलमान खान के लिए खास गाना 'भाउ' रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने की सुसाइड, शूटिंग के दौरान लगाई फांसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)