Bigg Boss 16: एमसी स्टैन पर भड़के सलमान खान, खोला बाहर का दरवाजा, क्या ‘बिग बॉस’ से हो जाएंगे आउट?
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में फेमस रैपर एमसी स्टैन को होस्ट सलमान खान फटकार लगाते दिखाई देंगे. वह उन्हें घर से बाहर जाने का एक मौका भी देंगे.
Bigg Boss 16 Promo: फेमस रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर आना चाहते हैं. एमसी स्टैन कई हफ्तों से नॉमिनेट हो रहे हैं, लेकिन उनके फैंस भारी वोट के साथ हमेशा रैपर को बचा लेते हैं. शो में एमसी स्टैन सबसे रियल कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं होता है. कई बार कंटेस्टेंट इमोशनली टूट जाते हैं और एमसी स्टैन भी इसी फेज से गुजर रहे हैं.
एमसी स्टैन कई बार ‘बिग बॉस’ और बाकी कंटेस्टेंट्स से उन्हें एविक्ट करने की बात कह चुके हैं. यहां तक कि, स्टैन ने 2 करोड़ रुपये देकर शो से बाहर आने का भी मन बना लिया था. यूं बार-बार घर से बाहर आने की रट लगाने पर अब सलमान खान ने एमसी स्टैन को खरी खोटी सुनाई है. कलर्स ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
एमसी स्टैन होंगे बिग बॉस से बाहर?
सलमान खान ने एमसी स्टैन को फटकार लगाते हुए कहा कि, शो छोड़ने के बाद बाहर उनके फैंस उनके बारे में क्या सोचेंगे. सलमान ने कहा, “तू यहां किस माइंडसेट के साथ आया था स्टैन. तेरे बाहर बहुत सारे फैंस हैं. वह बोलेंगे, ये है मेरा हीरो? क्विटर बोलेंगे तेरे को अच्छा लगेगा क्या? स्टैन अगर तुझे जाना है तो चले जा.” इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि, वह बाहर जाने का दरवाजा खोल रहे हैं. इसके बाद स्टैन उठकर जाने लगते हैं. अब ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि, क्या वाकई एमसी स्टैन ने बिग बॉस का घर छोड़ दिया है या कोई दूसरा रास्ता निकलता है.
View this post on Instagram
कुछ दिनों से एमसी स्टैन काफी खोए-खोए से हैं. वह अपने दोस्तों शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक और साजिद खान से भी ज्यादा बात नहीं करते हैं. एमसी स्टैन ने बताया था कि, वह डिप्रेस हो गए हैं. घर का माहौल उनके लिए नहीं बना है. बीते एपिसोड में उन्होंने टीना दत्ता से भी इस बारे में बात की थी. ‘काला दिल’ कहने पर टीना दत्ता भी टूट गई थीं और वह भी बिग बॉस से जाने की बात कर रही थीं.