Bigg Boss 16: सलमान खान ने Abdu Rozik को सुनाया ऐसा फरमान, रो पड़ीं निमृत कौर अहलूवालिया
Bigg Boss 16 latest updates: सलमान इस बात से अपसेट दिखाई दिए कि हाउसमेट्स ने घर से बेघर करने के लिए अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का नाम नॉमिनेट किया है.
Bigg Boss 16 latest Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का पिछला एपिसोड काफी ड्रामे से भरपूर रहा. दरअसल, इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए सात लोग नॉमिनेट हुए जिनमें निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), गौतम विग (Gautam Vig), गोरी नागोरी (Gori Nagori), टीना दत्ता (Tina Dutta), सौंदर्या शर्मा (Saundarya Sharma), अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) का नाम शामिल है.
शुक्रवार का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) काफी गुस्से में दिखाई दिए. खासकर उन्होंने सुम्बुल तौकीर और अंकित गुप्ता की जमकर क्लास लगाई क्योंकि वो दोनों के ही गेम से बिलकुल खुश नहीं थे. इसके अलावा सलमान इस बात से भी अपसेट दिखाई दिए कि हाउसमेट्स ने घर से बेघर करने के लिए अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का नाम नॉमिनेट किया है.
सलमान हाउसमेट्स से कहते हैं-चूकिं आप सबने अब्दु रोजिक को नॉमिनेट किया है जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो घर छोड़कर नहीं जा सकते लेकिन अब उन्हें जाना पड़ेगा. इसके बाद सलमान अब्दु को तुरंत घर से बाहर आने के लिए कह देते हैं. अब्दु भारी दिल से अपनी सीट से खड़े होते हैं. सौंदर्या और निमृत सलमान से कहती हैं कि नहीं ये बात सच नहीं हो सकती. अब्दु शो से बाहर नहीं हो सकते. निमृत रो पड़ती हैं. वह अब्दु को रोकने की भी कोशिश करती हैं.
अब देखना ये है कि अब्दु इस हफ्ते एलिमिनेट होते हैं या नहीं. वैसे इससे पहले सलमान ने एक शो में अब्दु की तारीफ करते हुए कहा था कि वो एकमात्र ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो बिना किसी फ़िल्टर के खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक किसी से लड़ाई नहीं लड़ी है लेकिन फिर भी उनके रिएक्शन, इमोशन दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. दूसरी ओर जो कंटेस्टेंट लड़ाई-झगड़ा करके दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं, वो बुरी तरह फेल होते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘अब तू मेरा गुस्सा देखेगा’, गौतम विग के एक बड़े फैसले से Sajid Khan ने खोया आपा