Bigg Boss 16: ‘शालीन से ऑब्सेस्ड हैं सुंबुल’, यह स्टेटमेंट देकर बुरी तरह फंसे सलमान खान, लोगों ने लगाई क्लास!
Bigg Boss 16: शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड का वार में सलमान खान ने शालीन भनोट संग क्लोज बॉन्ड पर सुंबुल तौकीर खान की क्लास लगाई थी. अब लोग सल्लू मियां को ट्रोल कर रहे हैं.
![Bigg Boss 16: ‘शालीन से ऑब्सेस्ड हैं सुंबुल’, यह स्टेटमेंट देकर बुरी तरह फंसे सलमान खान, लोगों ने लगाई क्लास! Bigg Boss 16 Salman Khan brutally trolled by people for slamming Sumbul called her obsessive toward shalin Bigg Boss 16: ‘शालीन से ऑब्सेस्ड हैं सुंबुल’, यह स्टेटमेंट देकर बुरी तरह फंसे सलमान खान, लोगों ने लगाई क्लास!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/8b39869812b5107cb06f9c704ace036f1668939181169454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Trolled: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में होस्ट सलमान खान का रोल काफी इंपोर्टेंट है. आज की डेट में सलमान खान के बिना ‘बिग बॉस’ अधूरा है. हर वीकेंड का वार में सलमान बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को सही राह दिखाते हैं. भले ही उनके आइना दिखाने का तरीका कड़वा होता है, लेकिन इससे कंटेस्टेंट्स की गेम सुधर जाती है. हाल ही में भी सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाया, खासकर सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को.
सलमान खान ने सुंबुल तौकीर खान को पहले ही हफ्ते बताया था कि, उन्हें शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से दूर रहना चाहिए. यहां तक कि, उनके पिता ने भी सुंबुल को कहा था कि, उन्हें शालीन से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह गलत दिख रही हैं. हाल ही में, जब शालीन और स्टैन की लड़ाई हुई तो शालीन के लिए सुंबुल काफी प्रोटेक्टिव दिखीं. वह शालीन को टीना से भी बात नहीं करने दे रही थीं.
सलमान खान ने सुंबुल की लगाई थी क्लास
वीकेंड का वार में सलमान खान ने सुंबुल तौकीर को ऑब्सेसिव बताया. सलमान ने कहा था कि, सुंबुल शालीन से ऑब्सेस्ड हैं. इस बात पर पूरे घरवालों ने सहमति भी जाहिर की थी. सलमान ने सुंबुल को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. हालांकि, सुंबुल ने ये साफ कहा था कि, वह शालीन को अच्छा दोस्त मानती हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. वह शालीन से प्यार नहीं करती हैं और न वह गलत हैं. वह बस उनके लिए प्रोटेक्टिव हो रही थीं. सलमान ने उन्हें शालीन से दूर रहने की हिदायत दी.
View this post on Instagram
ट्रोल हुए सलमान खान
सलमान खान का यूं सुंबुल और शालीन का नाम जोड़ना लोगों को पसंद नहीं आया. लोग सलमान खान को 19 साल की सुंबुल को बदनाम करने का आरोप लगाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सलमान अंधे हैं. होस्ट बनने से पहले ये भी साइन कर लिया करो कि बिना कुछ इग्नोर किए ‘मैं क्लिप अच्छे से देखूंगा.’ जनता सुंबुल के साथ खड़ी है.” एक यूजर ने कहा, “मैं सुंबुल का फैन नहीं हूं, लेकिन सलमान ने जिस तरह टीआरपी के लिए नेशनल टीवी पर सुंबुल की इज्जत की धज्जियां उड़ाईं, ये देखना बहुत घिनौना था. शर्म आनी चाहिए सलमान और कलर्स को.” इस तरह फैंस सुंबुल का साथ दे रहे हैं और सलमान को ट्रोल कर रहे हैं.
Salman is blind. Host bann ne se pehle kabhi ye v sign kar liya karo ki "mai clip acche se dekhunga " without ignoring anything
— Sriya (@SriyaGhosh2) November 18, 2022
JANTA STAND WITH SUMBUL
All this drama for nothing 👏 shalin is back with tina. Hugging, cuddling and even salman is enjoying now. Such a time waste all this has been. Insabme kata sirf sumbul ka🥲#bb16 #priyankit#WeekendKaVaar
— Ankit 💫 (@not_ur_nemesis) November 19, 2022
I'm not #SumbulTouqueerKhan Fan I'm From #PriyankaPaltan but The Way #SalmanKhan𓃵 ne Iski Ijjat ki Dhajjiyan udai hai on National Television Just For TRP
— mr Khan (@mr_sany_) November 19, 2022
It's really Disgusting to Watch 👎
SHAME ON YOU COLORS AND SALMAN
BB16 THE PRIYANKIT SHOW#BiggBoss16 #BiggBoss pic.twitter.com/ZvenobD65E
Sumbul cried and said " yeh bahut galat hai mere man me kabhi kuchh galat nahi thha "
— SUMBUL KHAN TEAM ❤️ (@SumbulKhanTeam) November 19, 2022
Sumbul has guts to take stand even against Salman 🔥 DON'T CRY GIRL..THIS JOURNEY MAKES YOU STRONG AND YOU'LL COME BACK LIKE SHERANI.
STAY STRONG SUMBUL#BiggBoss16#SumbulTouqeerKhan pic.twitter.com/AIskqNLc7q
Ankit is Aggressive.
— 𝓡𝓮𝓮𝓷𝓮 🌼 (@Reene343) November 19, 2022
Sumbul is Obsessed.
Tina never lies.
BB doesn't support violence.
Salman doesn't read a script.
And we supposed to take this seriously. 😭#AnkitGupta #SumbulTouqeerKhan #BB16
यह भी पढ़ें- बेबी के जन्म के बाद इन प्रॉब्लम्स से गुजर रही हैं Debina Bonnerjee, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी फीलिंग्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)