Salman Khan Trolled: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में होस्ट सलमान खान का रोल काफी इंपोर्टेंट है. आज की डेट में सलमान खान के बिना ‘बिग बॉस’ अधूरा है. हर वीकेंड का वार में सलमान बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को सही राह दिखाते हैं. भले ही उनके आइना दिखाने का तरीका कड़वा होता है, लेकिन इससे कंटेस्टेंट्स की गेम सुधर जाती है. हाल ही में भी सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाया, खासकर सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को.
सलमान खान ने सुंबुल तौकीर खान को पहले ही हफ्ते बताया था कि, उन्हें शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से दूर रहना चाहिए. यहां तक कि, उनके पिता ने भी सुंबुल को कहा था कि, उन्हें शालीन से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह गलत दिख रही हैं. हाल ही में, जब शालीन और स्टैन की लड़ाई हुई तो शालीन के लिए सुंबुल काफी प्रोटेक्टिव दिखीं. वह शालीन को टीना से भी बात नहीं करने दे रही थीं.
सलमान खान ने सुंबुल की लगाई थी क्लास
वीकेंड का वार में सलमान खान ने सुंबुल तौकीर को ऑब्सेसिव बताया. सलमान ने कहा था कि, सुंबुल शालीन से ऑब्सेस्ड हैं. इस बात पर पूरे घरवालों ने सहमति भी जाहिर की थी. सलमान ने सुंबुल को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. हालांकि, सुंबुल ने ये साफ कहा था कि, वह शालीन को अच्छा दोस्त मानती हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. वह शालीन से प्यार नहीं करती हैं और न वह गलत हैं. वह बस उनके लिए प्रोटेक्टिव हो रही थीं. सलमान ने उन्हें शालीन से दूर रहने की हिदायत दी.
ट्रोल हुए सलमान खान
सलमान खान का यूं सुंबुल और शालीन का नाम जोड़ना लोगों को पसंद नहीं आया. लोग सलमान खान को 19 साल की सुंबुल को बदनाम करने का आरोप लगाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सलमान अंधे हैं. होस्ट बनने से पहले ये भी साइन कर लिया करो कि बिना कुछ इग्नोर किए ‘मैं क्लिप अच्छे से देखूंगा.’ जनता सुंबुल के साथ खड़ी है.” एक यूजर ने कहा, “मैं सुंबुल का फैन नहीं हूं, लेकिन सलमान ने जिस तरह टीआरपी के लिए नेशनल टीवी पर सुंबुल की इज्जत की धज्जियां उड़ाईं, ये देखना बहुत घिनौना था. शर्म आनी चाहिए सलमान और कलर्स को.” इस तरह फैंस सुंबुल का साथ दे रहे हैं और सलमान को ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बेबी के जन्म के बाद इन प्रॉब्लम्स से गुजर रही हैं Debina Bonnerjee, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी फीलिंग्स