Bigg Boss 16: कैटरीना कैफ के साथ जमकर झूमे Salman Khan, 'टिप-टिप बरसा पानी' सॉन्ग से फ्लोर पर लगाई आग
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान और कैटरीना कैफ टिप-टिप बरसा पानी पर जमकर झूमते नजर आएंगे. इस दौरान एक्ट्रेस के स्टेप्स को सलमान खान मैच करते हुए दिखेंगे.
![Bigg Boss 16: कैटरीना कैफ के साथ जमकर झूमे Salman Khan, 'टिप-टिप बरसा पानी' सॉन्ग से फ्लोर पर लगाई आग bigg boss 16 Salman Khan danced with Katrina Kaif on Tip-Tip Barsa Pani watch video Bigg Boss 16: कैटरीना कैफ के साथ जमकर झूमे Salman Khan, 'टिप-टिप बरसा पानी' सॉन्ग से फ्लोर पर लगाई आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/3292609277cb638c5a3c444af1b29fbb1666930883829209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Danced With Katrina Kaif on Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) इस हफ्ते बिग बॉस 16 (Bigg Boss-16) के शुक्रवार और शनिवार का वार एपिसोड को होस्ट करते नजर आएंगे. पिछले हफ्ते शुक्रवार और शनिवार के एपिसोड को सलमान की जगह करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था. दरअसल सलमान खान को डेंगू हो गया था लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हैं और बिग बॉस वीकेंड के वार के लिए भी तैयार हैं. इस बार बिग बॉस का शुक्रवार का एपिसोड बेहद स्पेशल होगा. सलमान के साथ उनकी को-एक्टर और अच्छी दोस्त कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बिग बॉस 16 के स्टेज पर नजर आएंगीं.
सलमान और कैटरीना ने टिप-टिप बरसा पर दिखाए डांस मूव्स
कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस पहुंची थीं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे प्रोमो में, सलमान और कैटरीना कैफ ‘टिप टिप बरसा पानी’ के रीमेक वर्जन पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि सूर्यवंशी फिल्म में इस गाने को कैटरीना और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. वहीं बिग बॉस के प्रोमों वीडियो में,एक्ट्रेस येलो कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, जबकि सलमान ने पैंट के साथ ब्लू और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है. कैटरीना जैसे ही ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस मूव दिखाती हैं वैसे ही सलमान भी उन्हें मैच करने की कोशिश करते नजर आते हैं.
Bhootni Kay on Bigg Boss 16 uff🔥#phonebhoot #katrinakaif pic.twitter.com/i8aEo2iSKl
— PhoneBhoot 4th November☎️👻 (@MsHarleenSahani) October 27, 2022
बिग बॉस 2 अक्टूबर से हो रहा है टेलीकास्ट
बिग बॉस के 16वें सीजन की बात करें तो ये शो 2 अक्टूबर से टेलीकास्ट हो रहा है. फिलहाल बिग बॉस के घर के अंदर अब्दु रोजिक, साजिद खान, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर, शालिन भनोट, टीना दत्ता, निमृत कौर अर्चना गौतम, गौतम विग, सौंदर्य शर्मा और गोरी नागोरी हैं. मान्या सिंह और श्रीजिता डे शो से बाहर हो चुकी हैं.
कैटरीना की अपकमिंग फिल्में
वहीं कैटरीना की बात करें तो ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ 4 नवंबर को रिलीज होगी. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस भूत का रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा वह ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ फिर से नजर आएंगी. मच अवेटेज फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा. टाइगर 3 और फोन भूत के अलावा एक्ट्रेस विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:-Shehnaaz Gill अपने मेकअप एंड हेयर स्टाइलिस्ट से हुई परेशान, बोलीं- 'मैं नेचुरल ब्यूटी हूं मुझे मेकअप की जरूरत नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)