Bigg Boss 16 के लिए Salman Khan को नहीं मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, पिछले सीजन से भी कम फीस करेंगे चार्ज
Bigg Boss 16 Salman Khan Fees: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर से टीवी पर शुरू होने जा रहा है. वहीं ऐसी खबर है कि इस बार सलमान खान को पिछले सीजन से भी कम फीस मिलेगी.
Salman Khan Fees For Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसके बाद दर्शक शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं इसी बीच सलमान खान की फीस (Salman Khan Fees) को लेकर एक खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि वो पिछले सीजन से भी कम फीस में इस सीजन को होस्ट करने वाले हैं.
नहीं मिलेंगे 1000 करोड़
कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया था कि बिग बॉस (Bigg Boss) 16 के लिए सलमान खान 1000 करोड़ रुपये की एक मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं. हालांकि अब ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान 1000 करोड़ रुपये नहीं ले रहे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, जिस कारण से उसका दूसरा सीजन नहीं आने वाला है.
वहीं सलमान खान इस साल अपनी फीस में इज़ाफा नहीं करने वाले हैं, बल्कि वो पिछले साल से भी कम फीस लेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 15 के लिए उन्हें 350 करोड़ फीस मिली थी. ऐसे में अगर हालिया रिपोर्ट सही है तो सलमान 350 करोड़ रुपये से भी कम पैसे में बिग बॉस 16 होस्ट करेंगे.
इस दिन शुरू होगा बिग बॉस 16
बहरहाल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर लोगों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. प्रोमो जारी करने के बाद मेकर्स इसके प्रीमियर डेट की भी घोषणा कर चुके हैं. बता दें, सलमान खान (Salman Khan) का ये शो 1 अक्तूबर से रात 9:30 बजे हमेशा की तरह कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. वहीं इस सीजन के लिए मुनव्वर फारुकी, मिस्टर फैसु, शुभांगी अत्रे, फहमान खान, नुसरत जहां और फ्लोरा सैनी जैसे नामों की चर्चा है.
ये भी पढ़ें-
Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो