Bigg Boss 16 Latest Promo: छोटे पर्दे का कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो के कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम (Archana Gautam) और एमसी स्टेन (MC Stane) के बीच बीते दिनों जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. इस बीच 'बिग बॉस सीजन 16' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें शनिवार का वार एपिसोड के दौरान शो के होस्ट और बॉलीवुड सुरस्टार सलमान खान कंटेस्टेंट्स स्टेन और अर्चना पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.


स्टेन और अर्चना पर भड़के सलमान 


'बिग बॉस 16' के दौरान शुरुआत से देखा गया कि कंटेस्टेंट्स एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की आपस में कभी नहीं बनी है. शुरुआत से ही ये दोनों एक दूसरे से लड़ते नजर आए हैं. इस सप्ताह में भी घर के अंदर एमसी स्टेन (MC Stane) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) को अपना आपा खोते हुए देखा गया है, जिसकी वजह से इन दोनों को एक दूसरे को जमकर अपशब्द भी कहे. ऐसे में अब शनिवार के एपिसोड में सलमान खान स्टेन और अर्चना की खबर लेते दिखाईं देंगे. जिसकी झलक आपको कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद 'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट प्रोमो में आसानी से देखने को मिल जाएगी.


प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान एमसी स्टेन पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बात-बात तुम हर किसी के मां-बाप पर क्यों चले जाते हो. दूसरी तरफ अर्चना गौतम को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा कि इस घर में कई खैरात में आया है तो वो आप हैं और ये आपका एडिट्यूट है तो अभी के अभी दरवाजा खोलता हूं तो आप घर से बाहर जा सकती हैं. 






दिलचस्प होगा शनिवार का वार एपिसोड


वीकेंड आ रहा है और इसके साथ ही सलमान खान (Salman Khan) भी 'बिग बॉस 16' के शनिवार का वार एपिसोड में में नजर आएंगे. हफ्ते के आखिरी दो दिनों में सलमान खान ज्यादातर इस शो को होस्ट करते नजर आते हैं. ऐसे में अब 'बिग बॉस सीजन 16' (Bigg Boss 16) के इस लेटेस्ट प्रोमो से ये अंदाजा तो साफ लगाया जा सकता है कि इस बार सलमान खान बिग बॉस के घरवालों की अच्छी तरह से क्लास लेते हुए दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें- Rashami Desai Education: आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'उतरन' फेम रश्मि देसाई, डिग्री देख आपको भी लगेगा शॉक