Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ अब तक के सबसे हिट सीजंस में से एक है. इस सीजन में आए दिन सेलिब्रिटीज आते रहते हैं. इस बार वीकेंड का वार में ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी नजर आएंगे. शो में एक खास मेहमान भी आएगा, जिन्हें होस्ट सलमान खान (Salman Khan) गिफ्ट देंगे. ये खास मेहमान भारती के बेटे गोला (Bharti Singh Son Golla) होंगे.


सलमान खान ने भारती सिंह के बेटे को दिया गिफ्ट


लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि भारती सिंह अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य (Bharti Singh Son Name) को होस्ट सलमान खान से मिलवाने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड का वार में लेकर आती हैं. सलमान खान गोला को अपने गोद में भी लेते हैं. साथ ही भारती उन्हें एक पेपर पर साइन करवाती हैं. यही नहीं, सलमान खान गोला को लोहड़ी का गिफ्ट देते हैं. वह गोला को अपनी तरह सिग्नेचर ब्रेसलेट देते हैं. इसके बाद भारती सलमान से कहती हैं, “आप अपने लोनावला वाले फार्म हाउस का सामान कब खाली कर रहे हैं.” ये सुन सलमान शॉक हो जाते हैं. फिर भारती ने सल्लू मियां के साइन किए हुए पेपर दिखाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने अपना फार्म हाउस गोला के नाम कर दिया है.






भारती सिंह ने की टीना की मां की मिमिक्री


भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में भी जाएंगी और घरवालों के साथ गेम खेलेंगी. प्रोमो में भारती सिंह को टीना दत्ता (Tina Datta) की मां का मजाक बनाते हुए देखा गया. दरअसल, फैमिली वीक के दौरान जब टीना की मां घर में आती हैं तो वह गलती से टीना समझकर श्रीजिता डे को गले लगा लेती हैं. इसी की कॉपी करते हुए भारती टीना की जगह अर्चना गौतम को टीना समझकर गले लगा लेती हैं. इस पर सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें- क्या है Rakhi Sawant और Adil Khan की शादी की सच्चाई? वकील ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा