Bigg Boss 16: 'आपकी इमेज की धज्जियां उड़ गई है', सलमान खान ने अर्चना गौतम को खुलेआम दे दी घर से निकालने की धमकी
Bigg Boss 16: सलमान खान ने कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की क्लास लगा दी है. सलमान खान ने अर्चना को घर से निकालने की धमकी तक दे दी है.
Bigg Boss 16: सलमान खान की तरफ से हो्स्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में सुपरस्टार वीकेंड का वार लेकर आते हैं. शो के होस्ट सलमान खान पूरे हफ्ते का लेखा-जोखा लेकर कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं. इस बार अर्चना गौतम ने अपनी कारस्तानी उसे पूरे घर को सर पर उठा रखा था. लिहाजा सलमान खान को बोलना ही था और उन्होंने अर्चना गौतम की क्लास लगा दी.
शो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में सलमान खान, अर्चना गौतम को बता रहे हैं कि वह घर के सदस्यों को लड़ाई में घसीट कर वह पहले ही दर्शकों की नजरों में सम्मान खो चुकी हैं. फिर वह यह कहकर उन्हें धमकाने की कोशिश करते हैं कि उनके पास शो से बाहर निकालने का अधिकार है, तो वह जब चाहे उसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने अर्चना के खिलाफ दिया रिएक्शन
प्रोमो को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. जबकि कई लोग खुश हैं कि अर्चना को वह मिला जिसकी वह हकदार थीं. कई ने चैनल से अनुरोध किया कि तुरंत अर्चना गौतम को शो से निकाला जाए. अन्य लोगों ने शो की आलोचना की, उन्होंने कहा, "प्रियंका को बीना मतलब सबके सामने बेइज्जत करते हो अर्चना को प्राइऑरिटी क्यों दी जा रही है."