Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आए दिन बिग बॉस के घर में कोई न कोई हंगामा हो रहा है. बीते दिनों सर्कस हाउस में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और एमसी स्टैन (MC Stan) के बीच गंदी लड़ाई हो गई थी. लड़ाई भले ही दो लोगों में थी, लेकिन इसमें कई कंटेस्टेंट ने भी लाइमलाइट बटोरी, जिनमें से एक प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) भी थीं.


सलमान खान ने प्रियंका की लगाई क्लास


वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिना बात के मुद्दा बनाने पर खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही उन्होंने दूसरी अर्चना गौतम भी कहा. कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) प्रियंका को सच्चाई की मूरत कहकर ताना मारते हुए देखे जा सकते हैं. वह कहते हैं, “प्रियंका ने खुद को ही सच्चाई की मूरत के रूप में घोषणा कर दी है. जब पहले ही घर में आग लगी थी तो आप आग में घी डालने का काम कर रही थीं.” इसके बाद सलमान खान ने ये भी कहा कि, जिस तरह वह अपना गेम खेल रही हैं, वह अर्चना 2 बन रही हैं.






शालीन-स्टैन की लड़ाई में कूदी थीं प्रियंका


शालीन-स्टैन की लड़ाई में प्रियंका ने बहुत हंगामा खड़ा किया. वह बार-बार स्टैन को बेघर करने की बात कर रही थीं. वह शिव और स्टैन पर लगातार हमला बोल रही थीं और शालीन को भड़का रही थीं. इसके चलते वीकेंड का वार में सलमान खान ने प्रियंका चाहर को खूब खरी-खोटी सुनाई. सलमान खान ने शालीन-स्टैन की लड़ाई में बिना बात के मुद्दा बनाने पर प्रियंका और अंकित को डाइनिंग टेबल पर बैठने के लिए कहा था.


सलमान ने पूछे प्रियंका से तीखे सवाल


उन्होंने प्रियंका से सवाल किया कि, उन्होंने अपने करियर में कहां-कहां काम किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें इंडस्ट्री में 5 साल हो गए हैं. सलमान ने प्रियंका से कहा, “आपको क्यों लगता है कि, आपकी मर्जी के मुताबिक जवाब देना बिग बॉस की जिम्मेदारी है. जब तक कि आप घरवालों के साथ ये कर रही थीं, तब तक हमने दखल अंदाजी किया. घरवालों को जो आप चूरन देती हो ना, बिग बॉस चूरन खाते नहीं हैं.”


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: पैसे के लिए जुहू बीच पर नाचे साजिद खान, अर्चना गौतम से तगड़ी लड़ाई में क्यों बोली ये बात?