Bigg Boss 16 Promo: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) कभी-कभी जंग का अखाड़ा बन जाता है. बीते एपिसोड में भी खूब हंगामे देखने को मिले. एमसी स्टैन (MC Stan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) संग गंदी लड़ाई हुई. हालांकि, सबसे ज्यादा जिसने ध्यान खींचा, वह सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का बिहेवियर था. वह शालीन को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव दिखीं. नतीजतन इसके लिए उन्हें फटकार भी मिलने वाली है.
बीते एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान शालीन को लेकर इतनी ओवर पजेसिव दिखीं कि, उन्होंने शालीन को टीना से भी बात नहीं करने दी. शालीन बार-बार उन्हें बोल रहे थे कि, टीना भी उनकी फ्रेंड हैं और वह उन्हें बात करने दें, लेकिन सुंबुल बात सुनने को तैयार नहीं थीं. इसकी वजह से टीना ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी. टीना ने कहा था कि, पता नहीं वह इतनी क्यों पजेसिव है शालीन के लिए. खुद को बार-बार बेस्टफ्रेंड कहती रहती हैं.
सुंबुल पर भड़के सलमान खान
अब सुंबुल तौकीर खान पर सलमान खान भी भड़कते नजर आएंगे. कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान कहते हैं, “सुंबुल शालीन से ऑब्सेस्ड (जुनूनी) हैं.” शालीन कहते हैं कि, वह मुझसे 20 साल छोटी है. इस पर सलमान कहते हैं, “इतनी क्या गहरी दोस्ती है कि, वह शालीन को टीना से 5 मिनट बात नहीं करने दे रही हैं.” इस पर टीना ने कहा, “शालीन बाथरूम जाते हैं तो वह बाहर खड़ी हो जाती हैं.” सलमान खान सुंबुल से कहते हैं, “दिखाई नहीं दे रहा आपको.” रोते हुए सुंबुल कहती हैं कि, उन्हें शो में नहीं रहना है. सलमान खान उन्हें कहते हैं कि, उन्हें रोका किसने है.
फिलहाल, ‘शुक्रवार का वार’ में सलमान खान सुंबुल के अलावा एमसी स्टैन, शालीन भनोट समेत अन्य घरवालों की भी क्लास लगाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- KBC 14: जब गिफ्ट्स घर लाते हैं Amitabh Bachchan, पत्नी जया का होता है ऐसा रिएक्शन, बोले- माहौल खराब हो जाता है