Bigg Boss 16: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' पर सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करन क लिए आते रहते हैं. शनिवार के एपिसोड में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगे. वहीं 'बिग बॉस 16' का 'शनिवार का वार' का प्रोमो भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान और कैटरीना काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान, कैटरीना से कहते हैं कि अगर वह एक दिन भूत बन जाएं तो वह उनके पति विक्की कौशल की जासूसी करना चाहेंगे.
विक्की कौशल की जासूसी करना चाहते हैं सलमान खान
बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बिग बॉस 16 के एक प्रोमो क्लिप में कैटरीना कैफ सलमान से पूछती नजर आ रही कि अगर वह भूत बन जाते हैं तो किसकी जासूसी करना चाहेंगे. इस पर सलमान खान जवाब देते हैं, "एक बंदा है उसका नाम विक्की कौशल है. लविंग है, केयरिंग है, या डेयरिंग है? उसके बारे में बात करता हूं, आप ब्लशिंग है.” मैं उसकी जासूसी करना चाहूंगा"
कैटरीना ने सलमान के साथ "टिप टिप बरसा पानी" पर किया डांस
वीडियो में कैटरीना सलमान को अपने गाने "टिप टिप बरसा पानी" के स्टेप्स सिखाती भी नजर आती हैं. वहीं ईशान और सिद्धांत भी सलमान के साथ अपनी फिल्म के गाने "काली तेरी गुट" पर डांस करते हैं. बता दें कि गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित, 'फोन भूत' को भारत के कई प्लेस पर शूट किया गया है, जिसमें उदयपुर और मध द्वीप शामिल हैं. इस फिल्म में कैटरीना एक भूत का ही किरदार प्ले कर रही हैं. वहीं फिल्म में दो घोस्ट बस्टर, ईशान और सिद्धांत चतुर्वेदी भूतों को मारने और लोगों की मदद करने के मिशन पर हैं.
कैटरीना और सलमान ने कई फिल्में की हैं एक साथ
बता दें कि कैटरीना और सलमान ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, और कई साल पहले इनकी डेटिंग की अफवाहें भी थीं, लेकिन पिछले साल ही कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी कर ली. फिलहाल विक्की और कैटरीना अपनी मैरिड लाइफ काफी एंजॉय कर रहे हैं. ये अक्सर अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Kantara की सफलता के बाद रजनीकांत के घर पहुंचे ऋषभ शेट्टी, एक्टर ने छुए पैर तो थलाइवा ने दिया ये सम्मान