क्या Shehnaaz Gill की तरह Priyanka Chaudhary की लगने वाली है लॉटरी, Salman Khan बरसाएंगे प्यार
Bigg Bigg 16: देश के चर्चित रिलयलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान इस सीजन के दो कंटेस्टेंट्स के साथ फ्यूचर में काम करना चाहते हैं.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के होस्ट सलमान खान फैंस के बीच में अपने शो को लेकर काफी मशहूर हैं. सुपरस्टार कंटेस्टेंट्स की वीकेंड पर क्लास लगाते हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बार के मौजूदा सीजन में सलमान खान, शालीन भनोट की अक्सर क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. साथ ही वह प्रियंका चाहर चौधरी से भी काफी प्रभावित रहते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शेयर किया कि वह फ्यूचर में प्रियंका चौधरी और साजिद खान के साथ काम करना चाहेंगे. शो में सिमी गरेवाल के साथ सलमान की मुलाकात के दौरान, 'दबंग' स्टार ने कहा कि वह बिग बॉस को खास तौर पसंद करते हैं.
सलमान खान प्रियंका चौधरी के साथ रखी काम करने की चाहत
समलान खान ने इस सीजन के फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में बात साझा की उन्होंने शेयर किया कि भविष्य में प्रियंका और साजिद के साथ काम कर सकते हैं. इससे पहले, सलमान ने प्रियंका की तारीफ की और उन्हें "हीरोइन मटीरियल" कहा.
साजिद की बहन और फिल्म निर्माता, जिन्होंने फैमिली वीक में घर में एंक्ट्री की थी और प्रियंका को सीजन 16 की दीपिका पादुकोण नाम दिया था.
बता दें हर सीजन के साथ सलमान खान का कोई फेवरेट कंटेस्टेंट होता है. जिसे वह अपनी फिल्म में जगह देते हैं. हाल ही में सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान में शहनाज गिल नजर आने वाली हैं. इस बार प्रियंका चौधरी सलमान खान की किसी फिल्म में नजर आएंगी?
ये भी पढ़ें - अगर आप भी हैं शाहिद कपूर के फैन, तो 'फर्जी' से पहले ओटीटी पर मौजूद एक्टर की इन फिल्मों का लें मजा