Bigg Boss 16 से हुई Salman Khan की छुट्टी! अब ये बॉलीवुड सेलेब करेंगे शो को होस्ट
Bigg Boss 16: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सालों से रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट कर रहे हैं. हालांकि, अब फिनाले तक वह होस्टिंग करते नहीं दिखेंगे. जानें उनकी जगह कौन दिखेगा.
![Bigg Boss 16 से हुई Salman Khan की छुट्टी! अब ये बॉलीवुड सेलेब करेंगे शो को होस्ट Bigg Boss 16 Salman Khan will not be hosting in the show till finale Karan Johar will host Bigg Boss 16 से हुई Salman Khan की छुट्टी! अब ये बॉलीवुड सेलेब करेंगे शो को होस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/058c17fe5be91d544e76fafdf8230f281673668935644454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के नाम से पहचाना जाता है. सालों से होस्टिंग का जिम्मा बी-टाउन के दबंग खान के हाथों में है और वह जिस तरह से शो को होस्ट करते हैं, सभी उनके मुरीद हैं. सीजन 16 में भी सलमान खान ने अपनी होस्टिंग स्टाइल से ऑडियंस का दिल जीत लिया. हालांकि, शो के आखिरी पड़ाव में आप सलमान को होस्ट करते हुए नहीं देख पाएंगे.
अब सलमान नहीं करेंगे ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट!
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के 'खबरी' पेज के मुताबिक, सलमान खान ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड का वार अब होस्ट नहीं करेंगे. ये फैंस के लिए बुरी खबर की तरह है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फिनाले एपिसोड को होस्ट करने के लिए सलमान की वापसी होगी. तब तक के लिए ‘बिग बॉस 16’ को बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे. करण इससे पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) को भी होस्ट कर चुके हैं.
View this post on Instagram
‘बिग बॉस’ को कई बार होस्ट कर चुके हैं करण जौहर
यही नहीं, जब भी सलमान खान को छुट्टी चाहिए होती है, तब करण ही उनकी जगह नजर आते हैं. ‘बिग बॉस 16’ के शुरुआती एपिसोड में सलमान खान बीमार पड़ गए थे, तब करण जौहर ने उनकी जगह होस्टिंग की थी. सलमान खान के बाद एक करण जौहर ही हैं, जिनकी होस्टिंग के फैंस कायल हैं.
सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म!
बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान अब ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट नहीं करेंगे, क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और अभी तक रिन्यू नहीं हुआ है. अब इस खबर ने वाकई फैंस का दिल तोड़ दिया है. बाकी अपकमिंग एपिसोड्स में ही पता चलेगा कि ये सच है या नहीं.
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की बात करें तो इस हफ्ते अब्दू रोजिक (Abdu Rozik Eviction) और श्रीजिता डे (Sreejita De) शो से बाहर हो गए हैं. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट श्रीजिता को एविक्ट किया गया है, जबकि अब्दू वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो से बाहर हो गए. वहीं, साजिद खान के भी वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो से बाहर जाने की खबर सामने आई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)