Bigg Boss 16 में अब ये दो सितारे सीनियर बनकर मचाएंगे तहलका, एक ‘बिग बॉस 15’ का भी रह चुका है हिस्सा
Bigg Boss 16 Contestants: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एक बार सीनियर कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. ये सितारे लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.
Bigg Boss 16 Senior Contestants: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही नए सीजन के साथ टीवी पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है. इस बार थीम भी अलग होगा, गेम भी खतरनाक होगा और कंटेस्टेंट भी जबरदस्त होंगे. हमेशा जहां पहले ही गेम की थीम वगैरह रिवील हो जाती थी, लेकिन इस बार शो को थोड़ा सस्पेंस में रखा गया है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) जहां हमेशा अपने दबंग अंदाज में नजर आते थे, वही अब वह कभी गब्बर तो कभी मोगैंबो बनकर कंटेस्टेंट की एक्साइटमेंट को हाई लेवेल पर ले जा रहे हैं. कुल मिलाकर इस बार का सीजन सभी दर्शकों के लिए सरप्राइज से भरा होने वाला है.
ये दो सितारे होंगे BB 16 के सीनियर्स
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है. 15 सीजन सुपरहिट होने के बाद अब 16वें सीजन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. कई जबरदस्त कंटेस्टेंट शो में दिखाई देंगे. 14वें सीजन की तरह इस बार भी सीनियर्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. ‘टेलीचक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 11’ की रनर-अप हिना खान (Hina Khan) और ‘बिग बॉस 15’ में फाइनलिस्ट रहे करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बतौर सीनियर्स नजर आएंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
BB 15 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे करण-हिना
फेमस टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने ‘बिग बॉस 15’ में अच्छा गेम खेला था. इस दौरान वह बीबी 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में आए थे. दोनों की केमिस्ट्री ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. दोनों अभी भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, बीबी 11 में हिना खान ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह बिग बॉस सीजन 14 में भी दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और गौहर खान (Gauahar Khan) के साथ बतौर सीनियर नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस धीरे-धीरे इस सीजन के कंटेस्टेंट की झलक दिखा रहे हैं. गौतम विग (Gautam Vig), निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की झलक मेकर्स ने दिखाई है. इसके अलावा मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), कनिका मान (Kanika Mann), प्रकृति मिश्रा (Prakruti Mishra) जैसे स्टार्स का नाम सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें-
स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब Sapna Chaudhary छलका था दर्द, बोलीं- इन नामों से पुकारा करते थे लोग