Bigg Boss 16: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है. वहीं कंटेस्टेंट भी अपनी हरकतों की वजह से लाइमलाइट में छाए रहते हैं. हाल ही में शालीन भनोट को बिग बॉस ने अर्चना के साथ हुए झगड़े के बाद दो हफ्तों के लिए सीधे नॉमिनेट कर दिया था. इसके साथ ही उन्हें पूरे बिग बॉस सीजन में कैप्टन न बनने की सजा भी दी थी. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शालीन काफी परेशान हो जाते हैं. जिसके बाद बिग बॉस शालीन के लिए घर में डॉक्टर भेजते हैं.


शालीन डॉक्टर का करते हैं अपमान
शालीन को मेडिकल रूम में बुलाया जाता है, लेकिन डॉक्टर से इलाज कराने की बजाय वह उनका डिसरिस्पेक्ट करने लगते हैं. शालीन डॉक्टर को कहते हैं, "आप इलाज नहीं कर सकते, आप मेरे ट्रीटमेंट के लिए क्वालिफाइड नहीं हैं." इस दौरान डॉक्टर शालीन को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह डॉक्टर की योग्यता पर सवाल उठाते है और कहते हैं, "क्या आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है, मुझे अपनी क्वालिफिकेशन बताएं." शालीन डॉक्टर को टच तक नहीं करने देते और मेडिकल रूम से बाहर आ जाते हैं.


घर का रूल किया ब्रेक
शालीन का गुस्सा यहीं खत्म नहीं होता, अगली सुबह वह बिग बॉस एंथम गाने से मना कर देते हैं और एक और नियम तोड़ देते है. वहीं सभी कंटेस्टें नींद में होने के बावजूद एंथम गाते हैं लेकिन शालिन वहीं चुपचाप खड़े रहते हैं. इन सबके बीच घर के नए कैप्टन गौतम सभी के बीच ड्यूटिज को डिवाइड करते हैं और शालीन को क्लिनिंग की ड्यूटी देते हैं. लेकिन, शालिन अपनी ड्यूटी से इंकार कर देते हैं. इस पर गौतम शालिन से तो कुछ नहीं कहते हैं लेकिन ये जरूर कहते सुने जाते हैं, "अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मैं इसके लिए अरेंज कर लूंगा."


शालीन ने सौंदर्या पर किया कमेंट
दूसरी ओर, शालीन टीना के साथ सौंदर्या पर कमेंट करते है हालांकि वह इसे एक मजाक के रूप में लेती है लेकिन सौंदर्या बाद में गौतम को अपनी परेशानी जाहिर करती हैं. वह उससे कहती है, "मुझे नहीं पता था कि मैंने केल्विन क्लेन पहना है लेकिन शालीन ने इस पर ध्यान दिया और कहा, मेरे पास एक जोक है अगर आप सुन सकते हैं, टीना ने उन्हें सुनाने के लिए फोर्स किया और फिर शालीन ने कहा, मैं बचपन से केल्विन क्लेन से प्यार करता हूं." वीकेंड का वार में सलमान खान शालीन के बिहेवियर पर काफी कुछ सुनाने वाले हैं.


ये भी पढ़ें


क्या दूसरी बार पापा बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक? पत्नी अदिति की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बोले


Rakul Preet Singh ने किया खुलासा, दूसरे बॉलीवुड सेलेब्‍स की तरह क्‍यों नहीं छिपाया जैकी के साथ रिश्‍ता