Bigg Boss 16: झगड़े के बाद शालीन ने प्रियंका को बोला 'इरिटेटिंग', टीना बोली- 'अपने ही दोस्त की बजाते हो बैंड'
Bigg Boss 16: शालीन और प्रियंका की सखी वाली दोस्ती में अब दरार पड़ गई है. 97वें दिन के एपिसोड में भी दोनों के बीच काफी बहस होती है. यहां तक कि शालीन गुस्से में खाना भी छोड़ देते हैं.
![Bigg Boss 16: झगड़े के बाद शालीन ने प्रियंका को बोला 'इरिटेटिंग', टीना बोली- 'अपने ही दोस्त की बजाते हो बैंड' Bigg Boss 16 Shalin Bhanot and Priyanka Chahar Choudhary fight heated argument between them Bigg Boss 16: झगड़े के बाद शालीन ने प्रियंका को बोला 'इरिटेटिंग', टीना बोली- 'अपने ही दोस्त की बजाते हो बैंड'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/8c82877c4559a023c641a5f405dda44a1673030625011209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर दिन रिश्तों की इक्वेशन बदलती है.अभी तक प्रियंका और शालीन के बीच काफी अच्छी दोस्ती दिख रही थी. दोनों एक दूसरे को सखी तक बोलते थे. लेकिन नॉमिनेशन टास्क के बाद से प्रियंका शालीन से खफा हैं क्योंकि बात करने के दौरान शालीन प्रियंका से नाराज होकर चीजें फेंक देते हैं. वहीं 97वें दिन के एपिसोड में भी प्रियंका और शालीन के बीच काफी बहस हो जाती है.
शालीन और प्रियंका में हुई बहस
शालीन, श्रीजिता और प्रियंका तैयार हो रहे होते हैं. इस दौरान प्रियंका श्रीजिता से पूछती हैं कि मुझे देखकर क्या लगता है तुम्हे. श्रीजिता के कुछ कहने से पहले शालीन प्रियंका पर जोक करते हैं कि आपके साथ जो रहे उसे पिंपल हो जाए. इससे प्रियंका चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि मैंने आपसे नहीं पूछा है. शालीन कहते हैं कि क्या हो गया आप इतना रूड क्यों हो रही हो. इस पर प्रियंका कहती हैं कि हैं मैं रूड होउंगी. वैसे भी मैं आपकी तरह चीजे उठा-उठाकर नहीं फेंकती हूं. प्रियंका कहती हैं कि डरा रहे हो क्या तो सोच लो मैं तो नहीं डरती हूं. इसके बाद शालीन कहते हैं कि सखी खाना खाने दो मुझे.
शालीन ने गुस्से में छोड़ा खाना
प्रियंका कहती हैं कि तो खाना खाओ ना लेकिन ये सब हरकतें मेरे साथ मत करो बहुत इरिटेटिंग लगते हो. शालीन इसके बाद गुस्से में कहते हैं कि अरे बस कर यार. इसके बाद शालीन कहते हैं कि इरिटेट मत कर और फिर शालीन ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं और इसे लेकर वे टीना के पास आ जाते हैं और सारी बात बताते हैं.
Shalin aur Priyanka ke beech hui heated argument. 🤯
— ColorsTV (@ColorsTV) January 6, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @BhanotShalin #PriyankaChaharChoudhury #SreejitaDe @iamTinaDatta pic.twitter.com/T41UrhSjOJ
टीना ने शालीन को प्रियंका से सॉरी बोलने के लिए कहा
शालीन कहते हैं कि सलमान सर ने भी उसका बिहेव इरिटेटिंग कहा था लेकिन ये समझती नहीं है. शालीन कहते हैं कि पब्लिक ऐसी लड़की को देखेगी तो बाहर काम थोड़ी ना मिलेगा कि इतनी इरिटेटिंग है ये. वहीं टीना शालीन को समझाती हैं वो आपकी दोस्त है और आपकी यही प्रॉब्लम है कि गुस्से में आप अपनी दोस्त की ही बैंड बजा देते हो.शालीन कहते हैं कि बैंड थोड़े ही ना बजा रहा हूं मैं तो वो बोल रहा हूं जो सलमान सर ने बोला. टीना कहती हैं कि आपको अपने फ्रेंड्स को प्रोटेक्ट करना चाहिए ना कि उनकी इमेज डैमेज करनी चाहिए. टीना कहती हैं कि उसे जाकर सॉरी बोल दो और सुलह कर दो. शालीन कहते हैं कि मैं नहीं बोलूंगा. इसके बाद शालीन कहते हैं कि दिन भर 36 जोक मारते हैं लेकिन मुझे पता है कि वो क्यों कर रही है. इस पर टीना पूछती हैं कि बताओ क्यों कर रही है. इस पर शालीन कहते हैं कि इस एपिसोड के बाद बताउंगा.
ये भी पढ़ें:-'काबिल' से लेकर 'दिल बेचारा' तक... ये रही हॉटस्टार की टॉप 5 रोमांटिक फिल्में, नहीं देखी तो न करें देर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)