Bigg Boss 16: शालीन के बार-बार मदद जताने से परेशान हुई टीना, बोलीं- 'लोगों को लगने लगा है डिपेंड हूं'
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में टीना और शालीन में कभी एक-दूसरे के लिए बेहद प्यार नजर आता है तो कभी दोनों ही तकरार करते नजर आते हैं. 66वें दिन के एपिसोड में भी दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में टीना और शालीन के रिश्ता कभी प्यार तो कभी तकरार चलती रहती है. कभी दोनों सारे गिले-शिकवे भूलाकर एक दूसरे को गले लगाते नजर आते हैं तो कभी पल भर में एक दूसरे पर ही भड़के हुए भी नजर आते हैं. 66वें दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होता है और इस बार टीना नॉमिनेट होती हैं और शालीन बच जाते हैं. टीना शालीन से कहती है कि उन्हें नॉमिनेशन बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है और वे उदास भी हो जाती हैं. वहीं शालीन उन्हें संभालते नजर आते हैं.
शालीन के मदद को जताने से परेशान हुई टीना
इसी दौरान दोनों कमरे में अपने-अपने बेड पर होते हैं और टीना और शालीन बात करते हैं कि वे एक दूसरे की ताकत कैसे हैं? इस पर टीना दत्ता सवाल करती हैं कि पहले मुझे बताओ तुम मेरी स्ट्रेंथ कैसे हो? जिसके जवाब में शालीन कहते हैं कि वह घर के आसपास उनकी हमेशा मदद करते हैं. इस बात से टीना चिढ़ जाती हैं और क्लियर करती है कि उसने कभी उनसे नहीं कहा कि वह उसकी मदद करें. टीना कहती हैं कि इससे लगने लगा है कि मैं तुम पर डिपेंड हूं. टीना गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि शालीन उनके लिए कुछ ना करें और वह कमरे से चली जाती हैं.
शालीन ने कमरे में सोने से किया इंकार
रात में शालीन गुस्से में कमरे में ना सोकर बाहर लिविंग एरिया में काउच पर सोते हैं. इसी दौरान टीना आती हैं और उन्हें कमरे में चलकर सोने के लिए कहती हैं लेकिन शालीन मना कर देते है और कहते हैं कि उन्हें यहीं अच्छा लग रहा है और वे उनकी चिंता ना करें. एक बार फिर टीना और शालीन के बीच मनमुटाव हो जाता है.
ये भी पढ़ें: जब शादीशुदा विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप पर सुष्मिता ने कहा था- 'मुझे कोई गिल्ट नहीं, जो किया खुलकर किया'