Bigg Boss 16 Update: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन हंगामे हो रहे हैं. इस सीजन में तो बिग बॉस के भी अलग तेवर हैं और वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने में थोड़ा भी नरमी नहीं बरत रहे हैं. जब भी कंटेस्टेंट्स लड़ाई में अपनी हद पार करते हैं तो उन्हें सजा दी जाती है. बीते दिनों शालीन भनोट को भी कड़ी सजा मिली थी, जिसका अफसोस उन्हें पूरे सीजन रहने वाला है. शालीन ने अर्चना से दूरी बना ली थी, लेकिन प्रियंका चाहर ने अर्चना को शालीन के रूम में शिफ्ट करके ना केवल घरवालों को बल्कि बिग बॉस को भी चौंका दिया.


दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने प्रियंका और निमृत कौर को अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का म्यूजिक वीडियो बनाने का टास्क दिया गया, जिसे प्रियंका ने जीता. उन्हें बिग बॉस की तरफ से घरवालों को अपने हिसाब से रूम अलॉट कराने का विशेषाधिकार दिया गया. प्रियंका ने बहुत अच्छे से सभी का रूम इधर-उधर किया और इस दौरान उन्होंने श्रीजिता के रूम में मौजूद सभी लोगों को दूसरे रूम में शिफ्ट कर दिया, क्योंकि उनके रूम में खाना ज्यादा था. उनका अन्य कंटेस्टेंट को मजा चखाने के अंदाज की बिग बॉस ने भी सराहना की.


शालीन-अर्चना एक रूम में हुए शिफ्ट


प्रियंका चाहर की हर बात पर जहां घरवालों ने सहमति जताई, लेकिन उनके एक फैसले ने सभी के होश उड़ा दिए और वह था, शालीन और अर्चना को एक रूम में शिफ्ट करना. प्रियंका ने बिना किसी राय के ये फैसला किया. इस बात से सभी हैरान रह गए. यहां तक कि, शालीन भनोट का भी चेहरा देखने लायक था. वह बहुत कंफ्यूज नजर आए. इसको लेकर घर में खूब चर्चा भी हुई. प्रियंका के इस फैसले से बिग बॉस भी हैरान थे. ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस को कन्फेशन रूम में बुलाया और इसकी वजह मांगी. प्रियंका का कहना था, “अर्चना को शालीन के रूम में इसलिए शिफ्ट करना चाहती थी ताकि उन्हें राशन भी मिले और शालीन की हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें उसी रूम में रखने का फैसला किया.” बिग बॉस ने उनके रूम अलॉट करने के फैसले की सराहना की.


शालीन-अर्चना की लड़ाई


कैप्टेंसी टास्क के दौरान शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने गलती से अर्चना गौतम (Archana Gautam) को धक्का मार दिया था, जिसकी वजह से वह बुरा फंस गए थे. बिग बॉस ने शालीन को सजा सुनाया था कि, वह अब घर में रहते हुए कभी कैप्टन नहीं बन सकते हैं. साथ ही दो हफ्ते के लिए उन्हें नॉमिनेट भी कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया प्यार का इजहार, एक्स-वाइफ के लगाए गए आरोपों का किया जिक्र