Bigg Boss 16: सलमान खान शनिवार के एपिसोड में टीना के लव गेम का पर्दाफाश कर देते हैं. इसके बाद टीना और शालीन के बीच रिश्ते की इक्वेशन बदल जाती है. रविवार के एपिसोड में भी घरवाले पूरे दिन इसी टॉपिक पर चर्चा करते रहते हैं और शालीन और टीना को समझाते भी हैं.
शालीन ने टीना से पूछा क्या मुझसे प्यार करती हो
शालीन और टीना गार्डन एरिया में बैठकर एक दूसरे से बात करते नजर आते हैं. टीना शालीन से पूछती हैं कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है वो बताओ. शालीन पूछते हैं कि क्या तुम मुझसे प्यार करती हो इस पर टीना कहती है कि मेरे मन में कुछ फीलिंग्स हैं लेकिन मैं जस्टिफिकेशन नहीं दूंगी अगर ऐसा करूंगी तो ऐसा लगेगा कि मैं क्लियरिफिकेशन दूंगी.
टीना कहती हैं कि ऑफ द कैमरे तुमने बहुत चीजें बोली हैं. अगर आप मेरे लिए फीलिंग्स रखते तो सारा ब्लेम मुझ पर नहीं डालते. इस पर शालीन कहते है कि मैं आप पर कोई ब्लेम नहीं डाल रहा हूं. शालीन कहते हैं कि आपको हुआ क्या है मैं आपके लिए वहां पर लड़ रहा हूं. टीना पूछती हैं तो आप मुझसे चाहते क्या हो. शालीन कहते हैं कि मैं ईमानदारी से जानना चाहता हूं कि आपका क्या है. इस पर टीना कहती हैं कि कितनी बार बोलू शालीन मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं मैं केयर भी करती हूं और क्या चाहते हो तुम कि मैं तुम्हारे फेस पर बोलूं.
टीना कहती हैं कि मैं अगर आपके पास बात करने आती तो यही होता कि देखो वो फिर उसके पास चली गई. टीना कहती है कि शालीन मेरी धज्जियां उड़ रही है.
अग्रेसिव रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती टीना
शालीन कहते हैं कि तुमने मुझसे हमारे बेबी को लेकर बात की थी. टीना कहती हैं कि मुझे नहीं लगता है कि कुछ हो सकता है क्योंकि तुम बहुत अग्रेसिव हो. मुझे इस घर में खुश रहना है मुझे ब्रेक लेना है क्योंकि तुम प्रॉमिस ब्रेक करते हो. इस पर शालीन कहते हैं कि मैं कैसे अग्रेसिव इस पर टीना कहती हैं कि चलो मैंने फेक किया है. मैं आपके साथ खेल गई हूं. ये सारा ब्लेम मैं अपने ऊपर लेती हूं. मैं बहुत गंदी औरत हूं मेरे पास दिल नहीं है. सब मेरी गलती है.
इस पर शालीन कहते हैं कि तुम्हे क्या हो गया है. मै ये चाहता हूं कि तुम कहो कि नहीं ‘शा’ सब रियल है. टीना कहती हैं कि तुमने मुझे वो सब याद दिला दिया है जिसके साथ मैं पांच साल रिलेशनशिप में थी तुम उसी की तरह कॉपी पेस्ट हो क्योंकि उसी की तरह तुम भी अग्रेसिव हो. मैं अग्रेसिव रिलेशनशिप में नहीं रह सकती हूं. शालीन कहते हैं कि ये तुम्हारी वजह से है क्योंकि कंफ्यूज रहती हो. शालीन कहते हैं कि टीना मैं वो आदमी हूं जो तुम्हारे साथ खड़ा रहूंहा और वर्ल्ड को गलत प्रूव कर सकता हूं.
शालीन ने साजिद से भी करवाई क्लीयरिफिकेशन
शालीन साजिद को भी बुलाते हैं और पूछते हैं कि जब आप कह रहे थे कि टीना मुझसे ऊंची आवाज में बात कर रहे थे तो मैंने ये कहा था कि टीना ने ऐसा नहीं किया. इस दौरान भी टीना और शालीन के बीच बहस हो जाती है. शालीन कहते हैं कि इसे लगता है कि मैं झूठ बोलता हूं. इस पर साजिद टीना को कहते हैं कि यहां तू विलेन हैं.
इस पर साजिद ये भी कहते हैं कि ये दो लोगों की लाइफ है कुछ भी करो. इसके बाद साजिद शालीन को ये भी कहते ह कि तुम 15-20 साल के नहीं हो. साजिद कहते हैं कि शालीन टीना के मामले में कोई कंफ्यूजन है तुम्हे इस पर शालीन कहते हैं नहीं लेकिन टीना कहती है कि मैं कंफ्यूज हूं इसके बाद साजिद शालीन से कहते हैं कि पहले इसे कंफ्यूजन क्लियर करने दो.