Shalin Bhanot-Tina Datta Fight Video: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss Season 16) में फिनाले से पहले सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के जानी-दुश्मन बन गए हैं. खासतौर पर इस सीजन के लव-कपल कहे जाने वाले टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों के बीच रोमांस छोड़कर तीखी बहस होने लगी हैं. हाल में दीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच भयानक झगड़ा देखने को मिला. 


जारी हुआ बिग बॉस नया प्रोमो
बिग बॉस 16 में पिछले काफी दिनों से टीना दत्ता और शालीन के बीच नफरत की दीवार खड़ी हो गई है. शालीन का ड्रामा देख अब यूजर्स इरिटेट होने लगे हैं. कलर्स के मेकर्स ने बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें शालीन और शिव को एक टास्क दिया गया है. प्रोमो में निम्रत, शिव और शालीन से एक सवाल पूछती हैं कि, आपके मुताबिक कौन सबसे ज्यादा इरिटेटिंग हैं. जिसका जवाब देते हुए शालीन टीना का नाम देते हैं और कहते हैं कि, वो कई बार काफी इरिटेंटिंग हो जाती हैं. 


बेबी सुनकर भड़क गईं टीना
शालीन की बात सुनकर टीना आग बबूला हो उठती हैं और कहती हैं कि इसे मौका चाहिए लड़कियों की इज्जत उतारने का. जिसपर शालीन कहते हैं कि वो उनसे बात नहीं कर रहे हैं. टीना भी कहती हैं कि उन्हें भी उनसे बात नहीं करनी. लेकिन इस दौरान शालीन टीना को 'बेबी' कहते हैं और अंदर चले जाते हैं जिसे सुनकर टीना का पारा हाई हो जाता है और वो कहती हैं कि, "बेबी बोलना अपने घर पर जाकर और 'अपनी जुबान को लगाम लगाओ..' शालीन भनोट. "






बाकी खिलाड़ियों को हुई हैरानी
इस दौरान शालीन और टीना में जमकर फाइट होती है और दोनों एक-दूसरे पर छींटाकशी करते दिखते हैं. शो के बाकी खिलाड़ी भी टीना और शालीन के झगड़े को देखकर मजे लेते नजर आ रहे हैं. लव कपल का ऐसा रौद्र रूप देख सब हैरान हैं. 


यह भी पढ़ें- Shark Tank: विनीता ने सरेआम उड़ाया अमन गुप्ता का मजाक, बताई Boat के मालिक के जूतों की कीमत