Bigg Boss 16 Shalin Bhanot-Saundarya Sharma: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के पिछले एपिसोड में, एक्ट्रेस और मॉडल सौंदर्या शर्मा और टीवी एक्टर शालिन भनोट के बीच ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) हो गया. जब कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा सौंदर्या बाथरूम में नहा रही थीं लेकिन उसे पता नहीं चला कि वह दरवाजा बंद करना भूल गई हैं, तभी शालीन भनोट गलती से उसी बाथरूम में पहुंच गए.


सौंदर्या के बाथरूम में चले गए शालीन
दरअसल, सौंदर्या शर्मा जिस बाथरूम में नहाने गई थीं उन्होंने उसका दरवाजा बंद नहीं किया था. शालीन भनोट को भी नहाना था और वो गलती से उसी बाथरूम में घुस गए जहां सौंदर्या शॉवर ले रही थीं, शालीन को देख सौंदर्या ने पूछा कि वहां कौन है..? फिर जब एक्ट्रेस को पता चला कि शालीन बाथरूम में आये थे तो वह उनसे पूछती हैं कि शालीन ने कुछ देखा तो नहीं..? 


सौंदर्या ने पूछा- कुछ देखा तो नहीं..? 
सौंदर्या की आवाज सुनकर शालीन झेंप जाते हैं और तुरंत जवाब देते हैं कि, "नहीं उन्होंने कुछ नहीं देखा और माफी मांगते हैं." शालीन बताते हैं कि उनसे ये गलती अनजाने में हुई थी. फिर यही बात शालीन बाहर आकर टीना को बताते है. वहां मौजूद शिव ठाकरे इस बात को सुनकर शालीन को सलाह देते हैं कि उन्हें 'सॉरी' कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि गलती सौंदर्या की भी है क्योंकि उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद नहीं किया था."


शिव ठाकरे ने सौंदर्या को चिढ़ाया
ये मामला यही खत्म नहीं होता फिर जब सौंदर्या नहाकर बाहर निकल आती हैं तो शिव उन्हें कुंडी वाला मामला कहकर चिढ़ाने लगते हैं. शिव के सवाल पर सौंदर्या मुस्कुराकर बात को टाल देती हैं. बहरहाल, बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड में अंकिता गुप्ता को 6 नॉमिनेशनल के लिए स्पेशल राइट्स दिए गए थे. अंकित गुप्ता ने प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम, सौंदर्या, शालिन, सुम्बुल तौकीर और शिव को चुनकर आखिर में सुम्बुल, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, टीना दत्ता को इस वीकएंड के लिए नॉमिनेट किया था. 


यह भी पढ़ें- 'Gadar 2' के शूटिंग सेट पर लगा जमावड़ा...'ढाई किलो का हाथ' वाले सनी देओल को देखने पागल हुई पब्लिक