Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पिता पर भड़के Shalin Bhanot के डैड, बोले- ‘यह बहुत घटिया है...’
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के हालिया एपिसोड में सुंबुल तौकीर के पिता ने शालीन भनोट और टीना दत्ता को बुरा-भला कहा था. अब एक्टर के पिता ने सुंबुल के पिता पर निशाना साधा है.
![Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पिता पर भड़के Shalin Bhanot के डैड, बोले- ‘यह बहुत घटिया है...’ Bigg Boss 16 Shalin Bhanot Father slammed Sumbul Touqeer Father For Abusing His Son Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पिता पर भड़के Shalin Bhanot के डैड, बोले- ‘यह बहुत घटिया है...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/4a04ce21ee52b49603a3d0e5b5aa74711669116942951454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shalin Bhanot Father On Sumbul Father Statement: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट्स सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बीते हफ्ते शालीन भनोट की एमसी स्टैन के साथ लड़ाई हो गई थी. इसके बाद शालीन के लिए सुंबुल तौकीर खान काफी प्रोटेक्टिव नजर आईं. यहां तक कि, वह थोड़े समय के लिए भी शालीन को अकेला नहीं छोड़ रही थीं. इस पर टीना दत्ता ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
बात यहीं नहीं रुकी, वीकेंड का वार में सलमान खान ने सुंबुल तौकीर को फटकार लगाई और उन्हें शालीन के लिए ऑब्सेसिव कहा. ये आरोप सुन सुंबुल टूट गईं. वह बार-बार सफाई दे रही थीं कि, उनके दिल में शालीन के लिए कुछ नहीं है. हालांकि, सलमान खान ने उनके एक्शन को लेकर डांटा. इसके बाद बिग बॉस हाउस में सुंबुल के पिता ने बात की और शालीन व टीना को लेकर कहा कि, एक्ट्रेस को उन दोनों को औकात दिखानी चाहिए. साथ ही अपशब्द भी बोले. अब शालीन के पिता ने सुंबुल के पिता पर गुस्सा जाहिर किया है.
सुंबुल के पिता पर भड़के शालीन के पिता
मीडिया संग बातचीत में शालीन के पिता ने कहा, “क्या नेशनल टेलीविजन पर लोग इस तरह बोलते हैं? अन्य कंटेस्टेंट के खिलाफ नेशनल टेलीविजन पर अनुचित आपत्तिजनक कमेंट करना बहुत घटिया है! यह और भी चौंकाने वाला है कि, इन कमेंट्स और अपशब्द को एडिट नहीं किया गया, बल्कि दिखाया गया. सुम्बुल एक एडल्ट है या तो आपको उसे शो पर नहीं भेजना चाहिए था और अगर भेजा है तो फॉर्मेट के मुताबिक बाहरी मार्गदर्शन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थे. ये स्वीकार करने लायक नहीं है.”
बिग बॉस पर गिर रही गाज
बता दें कि, सुंबुल तौकीर के पिता का यूं शो पर एक्ट्रेस का मार्गदर्शन करना सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स के लिए मुसीबत बन गया है. हर कोई शो को पक्षपाती बता रहे हैं. बिग बॉस की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट्स को फैमिली का मार्गदर्शन मिला है. पहली बार सुंबुल के पिता को शो में बुलाया गया था, लेकिन दूसरी बार सुंबुल के पिता ने बीमारी का बहाना करके अपनी बेटी से बात की थी. इस वजह से बिग बॉस ने उन्हें फटकार भी लगाई थी, लेकिन लोगों के बीच इसको लेकर काफी गुस्सा है.
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill के बॉडीगार्ड ने फैन के साथ की ऐसी हरकत, गुस्साई एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)