Bigg Boss 16 latest Updates: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में पल-पल समीकरण बदलते हैं. यहां कब दोस्ती दुश्मनी में बदल जाए उर कब दुश्मनी दोस्ती में बदल जाए, कोई नहीं जानता. यहां हाउसमेट्स में प्यार और तकरार भी खूब देखने को मिलता है.बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के पिछले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ.शो में अपनी नजदीकियों के चलते चर्चा बटोर रहे शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) भी झगड़ पड़े. दरअसल, शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच वाद-विवाद साफ़ देखा जा सकता है.
शालीन टीना पर उनके पीठ पीछे बुराई करने के आरोप लगाते हैं. शालीन टीना कहते हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ कभी किसी से कुछ गलत नहीं कहा लेकिन वो उनके बारे में लोगों से कई बातें कह चुकी हैं. टीना इस बात को नकार देती हैं और कहती हैं कि उन्होंने कभी शालीन के खिलाफ कोई खराब बात किसी से नहीं बोली है.
टीना ये बात मानती हैं कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि जो मेरा नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा. इस झगड़े को देख गौतम भी दोनों को समझाने की कोशिश करते हैं. वहीं शालीन अपनी बात सही साबित करने के लिए निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को बुलाते हैं और कहते हैं-क्या मैंने निमृत कभी तुम्हारे सामने टीना के बारे में कोई गलत बात कही है?
निमृत कहती हैं-बिलकुल नहीं. इतने सबके बावजूद टीना और शालीन का झगड़ा शांत नहीं होता. शालीन टीना को चुप रहने की सलाह देते हैं लेकिन टीना गुस्सा होकर कहती हैं कि वो उनसे इस तरह से बात नहीं कर सकते. फिर शालीन कहते हैं कि आप अपना ईगो और एटीट्यूड अपने पास रखें और फिर दोनों अलग-अलग दिशा में चले जाते हैं.
तलाक की खबरों के बीच Charu Asopa का शॉकिंग खुलासा, प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव सेन ने दिया था धोखा!