Bigg Boss 16 Update: सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का बीता एपिसोड काफी चर्चाओं में है. इसकी सबसे बड़ी वजह शालीन भनोट (Shalin Bhanot) रहे. ‘शुक्रवार का वार’ और ‘शनिवार का वार’ दोनों ही एपिसोड में शालीन भनोट को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. शुरुआती एपिसोड में सुंबुल तौकीर के साथ उनकी नजदीकियों पर टीना दत्ता ने माना कि, उनके बीच कुछ चल रहा है. ये बात कुछ ऐसी फैली कि, सुंबुल के पिता को शो में आना पड़ा और उन्होंने शालीन व टीना को खूब खरी-खोटी सुनाई.
यहां तक कि, सुंबुल तौकीर के पिता ने शालीन भनोट पर अपनी बेटी की इमेज खराब करने का आरोप लगाया था और सुंबुल का तमाशा बनाने पर खरी-खोटी सुनाई थी. उनके पिता ने कहा था, “एक छोटी बच्ची पहले ही दिन आपके गले लग जाती है. आपको उसी तरह उसे संभालना चाहिए था, लेकिन आपने उसका तमाशा बना दिया. मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी.” ये सुनकर शालीन बहुत हैरान हुए और वह टूट जाते हैं.
सुंबुल के पिता की बातें सुन इमोशनल हुए शालीन
बीते एपिसोड में देखा गया कि, सुंबुल तौकीर के साथ बात करते हुए शालीन भनोट इमोशनल हो जाते हैं. वह सुंबुल से कहते हैं कि, वह बार-बार उन्हें अपने से दूर कर रहे थे, लेकिन वह नहीं सुन रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि, वह ये सब नेशनल टेलीविजन पर नहीं झेल सकते हैं. शालीन ने बताया, “मैं बड़ी मुश्किल से कुछ चीजों से बाहर निकला हूं.” शालीन ने कहा कि, अगर वह उनका ख्याल रख रहे हैं तो घरवाले गलत समझ रहे हैं, ध्यान नहीं रख रहे तो सुंबुल को तकलीफ हो रही है और अगर फिर से ख्याल रख रहे तो दुनियावाले और आपके बोल रहे हैं.
शालीन भनोट ने बेटे का किया जिक्र
शालीन भनोट ने बताया कि, वह नहीं चाहते कि उनका 8 साल का बच्चा ये सब देखे. उन्होंने टीना और सुंबुल से कहा, “मुझे नहीं पता ये कितने लोगों को पता है या नहीं पता. मेरा 8 साल का बेटा है. मैं उससे बहुत प्यार करता हूं. मैं ये नहीं चाहूंगा कि, पांच या 10 साल बाद जब वह ये शो देखे और सोचे कि पापा एक छोटी सी लड़की का मजाक बना रहे हैं. मैं एक बाप हूं और बेटे से दूर रहने का दुख मैं जानता हूं.” उन्होंने ये भी कहा, “मैंने बहुत मुश्किल से सालों बाद अपने बेटे को पाया है. मैं वह रिलेट करता हूं क्योंकि आप भी अपने पापा से दूर हैं.”
एक्स वाइफ के पास है बेटे की कस्टडी
शालीन भनोट की टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से शादी हुई थी. हालांकि, 2015 में उनका तलाक हो गया था. दलजीत ने शालीन पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. काफी समय तक ये मामला कोर्ट में भी रहा. उनके बेटे की कस्टडी दलजीत को मिली है. हालांकि, महीने में एक या दो बार उन्हें अपने बेटे से मिलने की इजाजत है.
यह भी पढ़ें