Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने किया सौंदर्य शर्मा के कपड़ों पर कमेंट, एक्ट्रेस ने गौतम विग से जाहिर की नाराजगी
Bigg Boss 16 Update: सलमान खान के शो बिग बॉस में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में शालीन भनोट को टीना से बात करते हुए सौंदर्य के कपड़ों पर कमेंट करते हुए देखा गया.
![Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने किया सौंदर्य शर्मा के कपड़ों पर कमेंट, एक्ट्रेस ने गौतम विग से जाहिर की नाराजगी bigg boss 16 Shalin Bhanot Passed Comment On Soundarya Sharma Then Actress Expressed Her Discomfort With Gautam Vig Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने किया सौंदर्य शर्मा के कपड़ों पर कमेंट, एक्ट्रेस ने गौतम विग से जाहिर की नाराजगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/87041472a667f7ab6a07703488e1dee91665539114394280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shlain Bhanot Commented On Soundarya: गौतम विग (Gautam Vig) और सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma) आखिरकार अपने इमोशन्स के बारे में बात करते हुए बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए. इस दौरान गौतम और सौंदर्य एक साथ बैठकर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को किस करने के बारे में बात करते हैं. सौंदर्य से गौतम कहते हैं कि ये सब ठीक नहीं है और उसे इस तरह की हरकत करने से बचना चाहिए. इस बारे में आगे बात करते हुए गौतम ने सौंदर्य से कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था और पहले ही उसे न बोल देना चाहिए था. इन सब चीजों को देख ऐसा लग रहा है जैसे तुम फ्लर्ट के लिए तैयार हो.
सौंदर्य ने इस बारे अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड होती तो ऐसा नहीं करती. लेकिन अभी हम सिर्फ दोस्त हैं और ये सिर्फ एक कंसर्न है. उसके बाद शालीन जब टीना से बात कर रहे थे तो उन्होंने सौंदर्य के कपड़ों पर कमेंट कर दिया. टीना ने इस बात को मजाक में ले लिया, लेकिन उसके बाद गौतम के पास जाकर सौंदर्य कहती हैं कि '' मुझे नहीं पता था कि मैंने केल्विन केलिन पहना है, लेकिन शालीन ने इसे नोट किया है और कहा कि अगर तुम ये सुन रही हो तो सिर्फ जोक है''.
ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan ने पूरी की फैंस की इच्छा, मुलाकात के लिए किंग खान ने बुक किए फाइव स्टार होटल के कमरे
गौतम ने सौंदर्य को स्टैंड लेने के लिए कहा
टीना ने उसे पुश किया और उसने इस बारे में बात की. गौतम ने कहा कि तुम्हें इसके लिए स्टैंड लेना चाहिए और सख्ती से कहना चाहिए कि उसे ये सब पसंद नहीं है. गौतम आगे हिंट देते हुए कहते हैं कि मुझे शालीन के इरादे ठीक नहीं लगते हैं, उसे लगातार फ्लर्ट करने से रोकना चाहिए. यहां एक और ट्विस्ट देखने को मिला दरअसल, एमसी स्टेन संग सौंदर्य पैचअप करने की कोशिश करती नजर आईं. एमसी स्टेन से सौंदर्य कहती हैं कि वो इस बात को लेकर श्योर नहीं हैं कि गौतम और शालीन गेम खेल रहे हैं या फिर उनकी फ्रेंडशिप सच्ची है. क्योंकि अक्सर ये दोनों एक दूसरे के पीछे बात करते दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें:- 'पसूरी' गाने पर Sona Mohapatra की यूजर्स ने की नेहा कक्कड़ से तुलना, अब सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)