Bigg Boss 16: क्या शालीन भनोट ने सरेआम टीना दत्ता को दी गाली? यूजर्स ने लिया एक्टर को आड़े हाथ
Bigg Boss 16: बिग हॉस सीजन 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट के अनोखा बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में बिग बॉस के दर्शकों ने शालीन को आड़े हाथों लिया है.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालिन भनोट और टीना दत्ता ने अपने खट्टे मीठे रिश्ते को लेकर लोगों के बीच मशहूर हैं. उन्होंने एक दूसरे के साथ रोमांटिक होने, अपने प्यार का इजहार करने और न जाने क्या-क्या करके मौजूदा सीज़न में लाइमलाइट में. हालांकि, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा वे अपनी बातों से पलट रहे हैं और उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वे एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते भी नहीं हैं और अब शालीन को उतरन की एक्ट्रेस को गाली देते हुए यूजर्स ने पकड़ा है.
यह सब तब हुआ जब चिकन पर एक छोटी सी बहस के बाद, शिव ठाकरे से बात करते हुए शालिन जुबान से गाली देने लगे और टीना को 'मां की गाली' देने की कसम खाने लगे. नेशनल टेलीविजन पर शालीन भनोट उन्हें गाली देते हुए पकड़े गए जिसे उन्होंने कभी प्यार किया था. शो में शालीन को गाली देते हुए देख यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगाई है.
From sacha pyar to ch**tiy@ ladki !!
— 𝐓𝐈𝐍𝐀 𝐃𝐀𝐓𝐓𝐀 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 𝐅𝐂 🧜♀️ (@IamTinaDattaOFC) January 12, 2023
This is not acceptable @BiggBoss please take action on this ,how can you give him a clean chit to this abuser ,he also abused tina’s mother ,this height of sanctimony !!#TinaDatta @iamTinaDatta @GAUAHAR_KHAN #BB16 pic.twitter.com/4zfcDtZs1Z
🤡not fans trying to defend him! Sorry maybe paid fans!
— A✨ (@_Sanskari_bacha) January 12, 2023
What tina did was clearly justified! She was just sacrificing for shal!n till now! But now tinzi ain't doing that she will make herself her own priority! #TinaDatta #TribeTina #BB16 https://t.co/QIAV7r41Y3
He just exposed himself big time today and its v funny, how dumb can someone be
— shubbu ✨ (@shubbutweets) January 12, 2023
एक यूजर ने लिखा, "तो शालीन भनोट ने दत्ता को गाली दी और फिर यह आदमी कहता है कि वह उससे प्यार करता था! और उसके लिए उसकी फीलिंग्स थी! टीना दत्ता ने ही उसके लिए फीलिंग जगाई. यहां तक कि शालिन की मां में टीना के सामने उतनी ही मतलबी थी."
शालिन और टीना का रिश्ता चल रहे रियलिटी शो की हाइलाइट्स में से एक रहा है. जबकि एक्ट्रेस को शुरुआती महीनों में शालीन की भावनाओं से खेलने को लेकर यूजर्स ने घेरा था. यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस की कहानी अब किस ओर मोड़ लेने वाली है.
आपको बता दें कि इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य घरवालों के साथ समय बिताने के लिए रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं. अब तक, दर्शकों ने शिव, स्टेन, शालिन और टीना की मां को घर में एंट्री करते देखा है. साजिद की बहन फराह खान ने शो में एंट्री की और उन्होंने शो में सभी कंटेस्टेंट्स पर प्यार बरसाया.