एक्स वाइफ Dalljiet Kaur की दूसरी शादी की खबर सुन हक्का-बक्का रह गए Shalin Bhanot! कह दी ये बड़ी बात
Shalin Bhanot On Dalljiet Kaur Second Marriage: ‘बिग बॉस 16’ से बाहर निकलते ही शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर की दूसरी शादी के बारे में कमेंट किया है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है.
Shalin Bhanot On Dalljiet Kaur Second Marriage: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) 4 महीने शो में रहने के बाद अब बाहर आ गए हैं. शो खत्म होने के बाद शालीन ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात की. इसके अलावा वह अपनी एक्स वाइफ की दूसरी शादी के बारे में जानकर हैरान भी रह गए. उन्होंने इस बारे में बात की है.
शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) हैं, जो फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. कपल ने साल 2009 में शादी की थी, लेकिन 6 साल बाद उनका तलाक हो गया था. उनका बेटा भी है, जिसका नाम जेयडेन है. हाल ही में, दलजीत ने अपनी दूसरी शादी की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. अब उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोट ने भी रिएक्शन दिया है.
दलजीत कौर की दूसरी शादी पर बोले शालीन
शालीन भनोट ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के खत्म होने के बाद बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी एक्स वाइफ की दूसरी शादी पर रिएक्ट किया है. जब उन्हें बताया गया कि उनकी एक्स वाइफ दूसरी शादी कर रही हैं और परमानेंट केन्या में शिफ्ट होने वाली हैं तो शालीन थोड़ा हैरान दिखे. उन्होंने आगे इस पर खुशी जताई. शालीन ने कहा, “मैं उनके लिए खुश हूं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें. वह एक सुंदर जिंदगी डिजर्व करती हैं.”
दलजीत संग विवाद पर शालीन ने किया था रिएक्ट
शालीन भनोट ने ‘बिग बॉस 16’ के एक एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) संग बातचीत में अपनी एक्स वाइफ का जिक्र किया था. जब टीना ने पूछा था कि उनके और उनकी वाइफ के बीच कुछ विवाद हुआ था, तब शालीन ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. अगर वह सब कुछ जानेंगी तो उन्हें इस पर हंसी आएगी. इस बात ने दलजीत को काफी ठेस पहुंचाया था. जब इंटरव्यू में शालीन से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि, ‘मारो मुझे अगर मुझसे गलती हुई है तो.’ उन्होंने ये भी कहा कि वह सभी से अपनी गलतियों की माफी मांगेंगे और दलजीत को भी कॉल करेंगे.
बता दें कि, दलजीत बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी करेंगी और हमेशा के लिए केन्या में शिफ्ट हो जाएंगी. उन्होंने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के आरोपों पर शौहर Adil Khan के वकील ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस पर लगाया ये आरोप