Bigg Boss 16: शालीन के शायरी सुनने से इंकार करने पर नाराज अर्चना ने रखी शर्त, बोलीं- 'शायरी नहीं तो चिकन भी नहीं'
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को इन दिनों शायरी सुनाने का शौक चढ़ा हुआ है. वहीं शालीन को उनकी शायरी बिल्कुल नहीं भाती है. इस बात से नाराज अर्चना भी शालीन के लिए चिकन बनाने से मना कर देती हैं.
Bigg Boss 16: अर्चना पर इन दिनों शायरी का भूत चढ़ा हुआ है और वे जब तब अपनी शायरी सुनाती रहती हैं. जहां कुछ घरवाले उनकी शायरी सुन लेते हैं तो वहीं कुछ को उनकी शायरी जरा भी नहीं भाती है. शालीन को भी अर्चना की शायरी सुनना पसंद नहीं है. इस बात से अर्चना शालीन से चिढ़ी हुई हैं और वे शालीन के सामने शर्त भी रखती है कि अगर वे उनकी शायरी सुनेंगे तभी वे उनके लिए चिकन बनाएंगीं.
अर्चना की शायरी शालीन को करती है इरिटेट
अर्चना शालीन से पूछती हैं कि मैं आपके पास आई और मैंने अदरक पर शायरी बनाई थी और आपने बोला था कि मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं. इस पर शालीन कहते है कि मुझे आपकी शायरी इरीटेट करती हैं. वहीं अर्चना कहती है कि मैं कई बार बीमार होती हूं लेकिन कभी मैंने आपसे कहा कि मैं आपके लिए चिकन नहीं बनाऊंगी और ये मेरी ड्यूटी भी नहीं है. वहीं शालीन कहते है कि मुझे आपकी शायरी सुनने की इच्छा नहीं है. इस पर अर्चना कहती है कि मैंने इस घर में आपके बहुत रूप देखे और आपने इस घर में बहुत अच्छा गेम खेला और अफसोस मैं आपके गेम में नहीं आ सकी.
अर्चना ने कहा शायरी नहीं तो चिकन भी नहीं
इसके बाद निमृत अर्चना से पूछती हैं तो फिर उसके लिए चिकन बनाओगी या नहीं. इस पर अर्चना कहती है कि जब शायरी नहीं सुनता तो मैं क्यों बनाऊं चिकन. इस पर शालीन कहते हैं कि ये क्या बात होती है भी ये मेरी च्वाइस है कि मैं सुनू या ना सुनूं.
शालीन को सीखाती सबक अर्चना
इसके बाद प्रियंका से कहती हैं कि शालीन ने सौंदर्या और टीना की छिछालेदार की है और वे दोनों ही बाहर हो गई. इसने जो हरकतें की हैं इसे एक दिन अफसोस होगा कि इसने क्यूं किया ये सब.अर्चना कहती हैं कि ये मेरे झांसे में नहीं आया वरना मैं इसे अच्छा सबक सिखाती. शालीन ये सुन लेते हैं और अर्चना से कहते है कि अर्चना तुम मुझसे डरती हो क्या जो बोलना चाहती हो सामने बोलो. इस पर अर्चना कहती है कि तुमने तीन लड़कियों को गलत दिखाया है. शालीन कहते हैं कि जो चली गई हैं उनके बारे में बात कर आप छिछालेदार कर रही हो.
अर्चना ने शालीन को बनाती पोपट
इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि आपने मेरे बारे में भी गलत बोला है. इसके बाद शालीन कहत है कि मैं आपसे अपसेट हूं. अर्चना कहती हैं कि हम अकेले रह गए और ये मंजली में सैटल हो गया. शालीन प्रियंका से कहते हैं कि मेरी आपसे अलग प्रॉब्लम है हम बैठेंगे तो मैं आपसे बताऊंगा. वहीं शालीन अर्चना को कहती हैं कि मुझे आपकी बात कोई पचती नहीं है. शालीन अर्चना को कहते हैं कि आप जो करो मुंह पर करो. वहीं अर्चना कहती हैं कि काश मैं भी तुम्हारे साथ प्यार का नाटक कर आपका पोपट करती.
ये भी पढ़ें:-कॉमेडी किंग कपिल फिर करेंगे एक्टिंग? किरदार को लेकर इस बड़े डायरेक्टर से चल रही है बात