Bigg Boss 16: टीना के एविक्शन के बाद खुशी से झूमते नजर आए Shalin Bhanot, बोले- 'मैं पहले उदास था लेकिन अब अच्छा फील कर रहा हूं'
Bigg Boss 16: टीना के एविक्शन के बाद घर में जो सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं वो शालीन भनोट हैं. वे अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे हैं और कभी गाना गाते तो कभी डांस करते नजर आए.
Bigg Boss 16: शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर से टीना एविक्ट हो गई थीं. टीना के जाने से पूरे घर का माहौल बदल सा गया है. सुंबुल, निमृत और खासतौर पर शालीन को टीना के जाने के बाद बेहद खुश देखा जा रहा है. वे टीना के जाने के बाद डांस भी करत नजर आते हैं और कहते है कि अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं.
टीना के जाने से बेहद खुश हैं शालीन
शालीन स्टैन, निमृत से कहते हैं कि आज मैं बहुत खुश हूं और बहुत रिलीफ में हूं और अपने लिए खुश हूं.हालांकि कोई गया है इसीलिए नहीं लेकिन मैं अपने लिए बहुत खुश हूं. इसके बाद शालीन स्टैन के साथ डांस करते हैं. शालीन कहते हैं कि मुझे सुबह से कुछ-कुछ हिंट आ रहे थे कि टीना जाएगी. क्योंकि जब पहले गई थी उसने सेम ड्रेस पहनी हुई थी. सेम पैटर्न, सेम कलर और सेम डॉट्स. उसके लिए रूम नंबर 3 लकी नहीं था. इस बार भी वो रूम नंबर 3 में गई और आउट हुई.
शालीन ने कहा पहले मैं उदास था लेकिन अब बहुत अच्छा हूं
शालीन कहते हैं कि आज अलग पॉजिटिविटी है. इसके बाद शिव कहते हैं कि हमें पता है कि ये पॉजिटिविटी का कनेक्शन किस से हैं. वहीं निमृत पूछती हैं कि शालीन आपको कैसा लग रहा है अब. इसके बाद शालीन एक्टिंग करते हुए कहते हैं कि पहले मैं बहुत बहुत उदास था और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं.फिर नॉमिनेश आया मैं फिर उदास हो गया. फिर वीकेंड का वार आया तो उम्मीद जगी और अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं जनता का बहुत धन्यवाद जनता ने मुझे बचा लिया.
View this post on Instagram
शालीन बाथरूम एरिया में खुशी से झूमे
इसके बाद शालीन बाथरूम एरिया में डांस करते नजर आते हैं. वे खुद ही गाना गाते हुए डांस कर रहे होते हैं और खूब खुश नजर आते हैं. इसके बाद शालीन बिग बॉस से गिटार भेजने की रिक्वेस्ट करते नजर आते हैं. शालीन फिर खुद ही कहते है कि अरे मैं पागल दिख रहा हूंगा.
अर्चना ने शालीन के लिए कहा इसे एक दिन अफसोस होगा
इधर अर्चना शालीन को लेकर प्रियंका से बात करते हुए कहती है कि इस एक इंसान ने दो लोगों की इमेज खराब करके भेजा है.टीना छिछालेदार होकर गई है बाहर. अपनी इमेज अच्छा बना रहा है ये अच्छा इंसान है. इसने जो हरकत की है ना इसे एक दिन अफसोस होगा.
ये भी पढ़ें:-कॉमेडी किंग कपिल फिर करेंगे एक्टिंग? किरदार को लेकर इस बड़े डायरेक्टर से चल रही है बात