Shalin Bhanot Ex Wife Dalljeet Kaur Reaction: बिग बॉस सीजन 16 में टीवी अभिनेता शालीन भनोट भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस शो में शालीन एक पॉपुलर कंटेस्टेंट बने हुए हैं. शालीन टीवी इंडस्ट्री में विवादों में भी रहे हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी सुर्खियों में रही थी. हाल में गेम के बीच एक्ट्रेस टीना दत्ता शालीन से अटैच हो गईं तो शालीन ने अपनी पुरानी जिंदगी के कुछ किस्से उनसे साझा किए. शालीन ने इस दौरान कहा कि वह अपनी एक्स वाइफ के बेस्ट फ्रेंड हैं. इस बात को सुनकर शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का पारा हाई हो गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर शालीन के खिलाफ ट्वीट किया है. 


दलजीत ने लगाए थे शालीन पर मारपीट के आरोप
Bigg Boss हाउस में हाल में शालीन भनोट ने टीना दत्ता के लिए आखिरकार अपनी फीलिंग्स को स्वीकार किया था. भावनाओं में बहकर शालीन ने बताया कि, टीना के लिए उनके दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर है, इस दौरान दोनों बगीचे में बात करते दिखे, इसके बाद, टीना, शालीन से उनकी पुरानी शादी और एक्स वाइफ दलजीत कौर के बारे में पूछती हैं. शालीन और दलजीत कौर का तलाक काफी विवादों में रहा था. दलजीत ने शालीन पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे. इसलिए टीना इस बारे में बात करती नजर आईं. 


एक्स वाइफ ने दी ये चेतावनी
टीना के सामने शालीन भनोट ने इस बात से इनकार किया. उन्होंने दलजीत कौर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं अपनी एक्स वाइफ का बेस्ट फ्रेंड था.  इस बात पर अब दलजीत कौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दलजीत ने ट्विटर पर शालीन को जमकर फटकार लगाई और पोल खोलकर रख दी. दलजीत को सोशल मीडिया पर यूजर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है. दलजीत ने ट्वीट किया, 'मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं शालीन. अपने बच्चे के लिए महीने में एक या दो बार मिल लेना कोई दोस्ती नहीं है. तुम्हारी लव लाइफ के लिए तुम्हें शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन कृपया मुझे अपनी कल्पनाओं और कहानियों से दूर रखें. आप इसे फनी कह रहे हैं?सच?टीना आपके लिए कोई कठोर भावनाएं नहीं'.






दलजीत को मिला यूजर्स का सपोर्ट
दलजीत के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें सपोर्ट किया है. फैंस ने इस बात की आलोचना की कि उन्होंने शो में डॉक्टर से कितनी बुरी तरह बात की थी. नेटिज़न्स ने दलजीत कौर की एक मजबूत महिला होने और गलत के खिलाफ बोलने के लिए तारीफ की. 






यह भी पढ़ें- 


Bigg Boss 16: शालीन भनोट-अर्चना गौतम को एक रूम में शिफ्ट करने पर हैरान हुए बिग बॉस, प्रियंका से फैसले पर मांगी वजह