Bigg Boss 16: शिव और स्टेन की मंडली ने मिलकर उड़ाई शालीन भनोट की धज्जियां, बोले- 'संत आदमी है Bro हिमालय चले जा'
Bigg Boss 16: 'बिग बॉस सीजन 16' का फिनाले 13 फरवरी को होने वाला है. ट्रॉफी जीतने के लिए सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में खूब खींचतान चल रही है. खासतौर पर मंडली और प्रियंका चौधरी के बीच वॉर का मौहाल है.
![Bigg Boss 16: शिव और स्टेन की मंडली ने मिलकर उड़ाई शालीन भनोट की धज्जियां, बोले- 'संत आदमी है Bro हिमालय चले जा' Bigg Boss 16 Shiv Thakare and MC Stan mock Shalin Bhanot call him saint admi hai bro read details Bigg Boss 16: शिव और स्टेन की मंडली ने मिलकर उड़ाई शालीन भनोट की धज्जियां, बोले- 'संत आदमी है Bro हिमालय चले जा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/877043bde1f48ae07ea285e433778c161675831611125505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Thakre MS Stan Mocks Shalin Bhanot: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का फिनाले वीक ढेर सारी मस्ती और ड्रामा से भरा हुआ होने वाला है. शो में अभी सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं जिनके बीच ट्रॉफी को लेकर रेस चल रही है. शो में मंडली के अब दो ही सदस्य बचे हैं जिनमें शिव ठाकरे और एमसी स्टेन शामिल हैं. शिव और स्टेन मिलकर शालीन को जमकर रोस्ट कर रहे हैं. यहां तक कि दोनों ने शालीन की ओवरएक्टिंग को देश उसे हिमालय जाने की सलाह दे डाली है.
बिग बॉस विनर को मिलेगी लग्जरी कार
बिग बॉस 16 में फिनाले नजदीक आते ही विनर को मिलने वाली कार से पर्दा उठने वाला है. कार को लेकर सभी कंटेस्टेंट एक्साइटेड हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी खिलाड़ी कार में बारे में बात करते नजर आएंगे. घरवाले कार को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि वे ट्रॉफी जीतेंगे. इसमें अर्चना, शालीन से पूछती हैं कि उन्हें किस रंग की कार चाहिए तो शालीन कहते हैं रेड कलर की, जबकि शिव को लाल या काली दोनों कलर की कार रखने में कोई आपत्ति नहीं है.
अपनी छवि चमकाने की कोशिश में जुटीं अर्चना
बाद में, अर्चना शालीन से अपनी बिग बॉस जर्नी को लेकर बात करती हुई दिखाई देती हैं और कहती है कि वह घर में वैसी ही रही है जैसी यहां शो में हैं. घर में भी वह अपनी मां से टमाटर और प्याज के लिए झगड़ती थीं, लेकिन अब उसे एहसास हुआ कि यह सब गलत है और उसे लगता है कि इतने सालों में उसने अपनी मां को कितना सताया होगा. फिर अर्चना दावा करती हैं कि, मैंने खुद पर अब कंट्रोल कर लिया है तो शालीन हंसने लगते हैं.
MC स्टेन और प्रियंका के बीच हुई ये बातें
अर्चना और शालीन की बातचीत सुनकर शिव और स्टेन कहते हैं कि, अर्चना अब अपनी छवि को साफ करने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद प्रियंका और स्टेन के बीच बातचीत होती है कि वे क्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं. प्रियंका कहती हैं, '6 दिन बाकी हैं और तुम अपने बूबा से मिलोगे...' स्टेन कहते हैं, 'इससे भी ज्यादा मैं और गाने बनाने के लिए तरस रहा हूं, मैं पहले स्टूडियो जाऊंगा.' प्रियंका कहती हैं कि वो भी एक्टिंग करने के लिए मर रही है. फिर MC स्टेन शालीन का मजाक उड़ाने लगते हैं और कहते हैं, 'ये ठीक है जैसे यहां है वैसा ही बाहर होगा...'
स्टेन और शिव ने किया शालीन को रोस्ट
इसके बाद स्टेन मंडली के बचे हुए पार्टनर शिव ठाकरे के साथ मिलकर शालीन का मज़ाक उड़ाते हैं. स्टेन कहते हैं, 'एक्टिंग छोड़के इसको हिमालय जाना चाहिए यार, ये तो संत आदमी है भाई..' फिर शिव और स्टेन जोरदार ठहाका लगाकर हंसते हैं.
यह भी पढ़ें- सड़क पर बेहोश हुईं Rakhi Sawant, मोबाइल न छोड़ने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)