Bigg Boss 16: शुक्रवार के बार में करण जौहर आते हैं और घरवालों को जमकर रोस्ट भी करते हैं. इस दौरान करण जौहर घरवालों से एक-एक कर एक दूसरे को लेकर रेटिंग देने के लिए कहते हैं. शालीन शिव को लेकर कहते है कि वो कई बार बहुत बुली करता है और वे थर्ड पार्टी टॉक करता है इस बात से शिव शालीन से चिढ़ जाते हैं.


शिव और शालीन के बीच हुई बहस
बाद में शिव शालीन से कहते हैं कि तेरे अंदर कुछ बाते हैं मैंने पहले भी तेरे को बोला है तो हमारे साथ मत बैठ. शिव कहते हैं कि बुली करता हूं मैं मस्ती में तेरे साथ तो बोल ना सीधा की मत करो. शालीन इस पर सफाई देते हैं कि मैंने बोला ना कि मुझे ये चीज एंटरटेनिंग भी लगती है बस कभी-कभार ज्यादा भी कर देता है.शिव कहते है कि तो मुझे बोलने का था ना कि शिव यार मत कर मेरे साथ ये बुली. शिव कहते है कि ये डबल चीजें मुझे बहुत गंदी लगती हैं. शालीन कहते हैं कि इसमें डबल क्या है.


शिव ने शालीन को कहा डबल चीजे मत कर
शिव कहते हैं कि टास्क में तूने मुझे क्या बोला,तूने बकेट मारी ब्रो और सच्ची में अगर मेरी आंख खुली होती तो मैं बहुत करता. इस पर शालीन कहते है कि बकेट मारी नहीं गलती से लगी थी. शिव कहते हैं कि मैं वही बोला कि गलती से लगी ना. शिव कहते हैं कि तूने एमसी को बोला कि मैं चाय बनाकर दूं क्या तो वो क्या था फिर? शिव कहते हैं कि हमेशा डबल चीजें नहीं करने का इसलिए हम तुझे फेक बोलते हैं.






शिव ने शालीन से कहा हमारे साथ मत बैठ
इसके बाद शिव कहते हैं कि थर्ड पार्टी बात क्या है. शालीन कहते है कि जो तू ये कहता है कि मैं शिव ठाकरे. ये सुनकर शिव गुस्सा हो जाते हैं. जिस पर शालीन कहते है कि तमीज से बात कर ना, इस पर शिव कहते हैं नहीं मुझे तमीज नहीं आती है. शिव कहते हैं कि सुन मुझे सच्चे लोग पसंद होते हैं. शिव कहते हैं कि मुझे नहीं अच्छा लगता है तू बैठता है क्योंकि तेरे मन में अलग होता है और तू फेस पर अलग होता है. शिव कहते हैं कि मैं हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं अगर मैं यहां पर रहा तो ब्रो मुझे अच्छा नहीं लगेगा कि तू मेरे साथ बैठेगा.


शालीन ने कहा मैंने कुछ गलत नहीं बोला
इस पर शालीन ठीक है कहकर जाने लगते हैं और फिर रूककर कहते हैं कि बाय द वे मैंने तुझे कोई गलत चीज नहीं बोली है. उसको समझो कि मैं क्या बोल रहा था और उसके क्या मायने थे और मैंने तारीफ में भी बोला कि वो एंटरटेनिंग है. पर अगर तुमको यही चॉइस है तो ठीक है  गॉड ब्लेस यू. ये कहकर शालीन चले जाते हैं. इसके बाद शालीन और शिव भी कहते हैं गॉड ब्लेस यू ब्रो, टेक केयर ब्रो.


ये भी पढ़ें:-जब माधुरी की वजह से अपने जिगरी दोस्त 'टाइगर' पर शक करने लगे थे 'पठान', इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये फिल्म