Bigg Boss 16: फिनाले से पहले बिग बॉस के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे एक ऐसे कंटेस्टेंट हो गए हैं, जिन्होंने एक रिकॉर्ड कायम किया है. जी हां, शिव ठाकरे एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने पहली बार बिग बॉस के दो सीजन में फिनाले में अपनी जगह बनाई. शिव ठाकरे ने बिग बॉस मराठी को अपने नाम किया वहीं इस बार बिग बॉस 16 में फिनाले में पहुंचे हैं.


 शो के फिनाले से पहले बिग बॉस में कंटेस्टेंट की जर्नी को दिखाई गई जिसमें बिग बॉस ने शिव के लिए एक एतिहासिक पल बताया. बिग बॉस ने बताया कि वह शो के दो एडिशन्स के फाइनलिस्ट के रूप उभरने वाले एक मात्र कंटेस्टेंट हैं. टास्क में उन्हें कोई हरा नहीं सकता था. शिव शो और दर्शकों को नमन करते हैं.


शिव बिग बॉस में एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिन्होंने टास्क को बेहद सीरियसली लेकर अपना गेम खेला. 


शो में कंटेस्टेंट के सफर की बात करें तो बिग बॉस में अर्चना के बारे में बात करते हैं, जो सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं. बिग बॉस ने कहा कि वह घर की किचन क्वीन हैं. 


बिग बॉस ने शो में दिखाई कंटेस्टेंट्स की जर्नी


अपकमिंग एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई जाएगी. चार महीने के ड्रामा, झगड़े, राशन टास्क, नॉमिनेशन ड्रिल्स, वार और कप्तानी की दौड़ के बाद, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई. 


प्रियंका को शो में उनकी जर्नी की झलक दिखाई गई. बिग बॉस ने उनकी बुलंद आवाज की तारीफ की है. एमसी स्टेन को उनकी जर्नी दिखाए जाने के बाद, बिग बॉस कहते हैं कि वह सिर्फ पी-टाउन के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के स्टार हैं. रैपर कहते हैं कि घर में रहना कठिन रहा, लेकिन शो में उनके अनुभव कुछ ऐसे हैं, जो उन्हें हमेशा याद रहेंगे.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के हाथ लगा पति की पहली शादी का कार्ड और मैरिज पेपर्स, आदिल संग तलाक पर दिया ये रिएक्शन


शालिन को फिनाले तक पहुंचने के लिए बिग बॉस ने उनकी सराहना की और बधाई दी.