Bigg Boss 16: शिव लुटा रहे थे प्यार, अब्दू ने जड़ दिया थप्पड़, फैंस बोले - यही देखना बाकी था
Bigg Boss 16: शो में शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक के बीच की दोस्ती काफी खास है. दोनों एक दूसरे से मजाक करते हैं.
![Bigg Boss 16: शिव लुटा रहे थे प्यार, अब्दू ने जड़ दिया थप्पड़, फैंस बोले - यही देखना बाकी था bigg boss 16 shiv thakare new girlfriend abdu rozik in bigg boss house Bigg Boss 16: शिव लुटा रहे थे प्यार, अब्दू ने जड़ दिया थप्पड़, फैंस बोले - यही देखना बाकी था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/7d97301fac510bcdbbc5d63cfa4906171672819758891632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चित हैं खासतौर पर मंडली के सदस्य के इर्द-गिर्द फैंस की दिलचस्पी काफी देखने को मिलती है. शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक शो में बेहद खास दोस्ती का बॉन्ड शेयर करते हैं.
आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें दिख रहा है कि शिव ठाकरे और अब्दू आपस में काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. शिव जहां अब्दू को छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अब्दू नटखट अंदाज़ में अपना बचाव कर रहे हैं. इसी दौरान अब्दू मजाक में शिव को थप्पड़ जड़ देते हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कई फैंस उनकी एक्टिविटी के लिए दोनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, जबकि चंद फैंस का मानना है कि शिव के प्यार का सिला अब्दू ने बेरहमी से दिया है.
अब्दू बने घर के नए कैप्टन
बीते एपिसोड में बिग बॉस स्टेन, प्रियंका, निमरित और अब्दू को कैप्टन बनने का चांस देते हैं. इसके लिए टास्क होता है. इसमें दावेदारों की बास्केट को बॉल से भरना होगा. जिसकी बास्केट सबसे ज्यादा बॉल से भरी होगी वो कैप्टन बनेगा. वहीं साजिद टास्क के संचालक होते हैं. इसके बाद टास्क शुरू हो जाता है. पहले सौंदर्या बॉल कैच करती हैं और अब्दू की बास्केट में डालती हैं.
इसके बाद शालीन बॉल कैच करते हैं और प्रियंका की बास्केट में डालते हैं. इसके बाद शालीन फिर बॉल कैच करते हैं और प्रियंका की बास्केट में डालते हैं. इस दौरान साजिद अपने अंदाज में कमेंट्री भी करते हैं. शालीन फिर बॉल कैच कर लेते हैं और प्रियंका की बास्केट में डाल देते हैं. इस पूरी एक्टिविटी के बाद घर में अब्दू कैप्टन बनते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)