Shiv Thakare Priyanka Chahar Choudhary: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss Season 16) जल्द ही खत्म होने वाला है. शो का फिनाले होने में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं. सभी कंटेस्टेंट शो जीतने जी-जान से जुटे हैं. इस बीच बिग बॉस हाउस में शिव ठाकरे और टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के बीच जमकर तीखी बहस हुई हैं. इतना ही नहीं शिव टाकरे ने तो प्रियंका चौधरी को बिग बॉस फेम दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी न करने की हिदायत तक दे दी.
प्रियंका ने कहा- 'मैं सोलो खेलती हूं'
हाल ही के एपिसोड में, यह देखा गया कि शिव और प्रियंका एक विवाद में पड़ गए थे. यहां शिव ने एक्ट्रेस को BB 13 के विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह काम नहीं करने के लिए कहा था. यह सब नॉमिनेशन टास्क के दौरान हुआ जब प्रियंका ने बताया कि, कैसे मंडली हमेशा उन्हें निशाना बनाती है, यही वजह है कि वह सोलो खेलती हैं. प्रियंका की बात से नाराज शिव ठाकरे ने प्रियंका से सिड (सिद्धार्थ शुक्ला) की नकल करना बंद करने के लिए कह दिया.
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
शिव की इस बात पर सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस मिले-जुले रिएक्शन देने लगे. एक तरफ यूजर्स ने शिव की तारीफ की तो दूसरी ओर कुछ लोग खामखां एक्टर का नाम घसीटने पर शिव ठाकरे पर नाराज दिखे.
एक फैन ने कहा, 'शिव ने क्या एक्सपोज किया है...शिव टू PCC:"ऐ सिद्धार्थ शुक्ला का डायलॉग कॉपी करना बंद कर, तुम उसके जैसा कभी नहीं बन सकते" ये मैडम ने पूरा सीजन एक्टिंग की है, लेकिन अब डायलॉग्स भी पिछले सीजन्स के विनर कॉपी कर रही हैं"
एक यूजर ने लिखा, 'शिव ठाकरे सिद्धार्थ शुक्ला का जबरा फैन दिखता है..'
एक और यूजर ने लिखा, 'अपना फ्लॉप करियर बचाने शिव ठाकरे सिड का नाम ले रहा है.'
खैर, फिनाले की बात करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो यह 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि वर्तमान में शिव, टीना, शालिन और प्रियंका डेंजर जोन में हैं. यह भी कहा जा रहा है कि इस हफ्ते सलमान खान की जगह फराह खान 'वीकेंड का वार' एपिसोड होस्ट करने के लिए शो में वापसी करेंगी.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant: चादर चढ़ाने दरगाह पहुंच गईं राखी सावंत, कहा- 'मेरी शादी के लिए दुआ करो'