Bigg Boss 16 Shocking Elimination: जैसे-जैसे 'बिग बॉस' (Bigg Boss) फिनाले की तरफ जा रहा है, कंटेस्टेंट्स की संख्या कम होती जा रही है. हाल ही में बिग बॉस के प्रेमियों के लिए बड़ी शॉकिंग खबर है और इस खबर को जानकर कई लोगों का दिल टूट भी सकता है. फिनाले से पहले ही टीवी की बहू का पत्ता रिएलिटी शो से साफ हो चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीना दत्ता (Tina Datta) की. इन्हें ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब खबर है कि टीना दत्ता शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं.
टीना हुईं एलिमिनेट
'उतरन' फेम टीना दत्ता (Tina Datta) पिछले काफी दिनों से खबरों में बनी हुई थीं. 'बिग बॉस' के घर में टीना की नजदीकियां शालीन के साथ बढ़ीं और फिर उनके बीच दुश्मनी भी देखी गई. दोनों आज के समय एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाते. लेकिन 'बिग बॉस' के घर में रहते हुए टीना ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. आपको बता दें, इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे नॉमिनेट थे. बाकी कंटेस्टेंट की तुलना में टीना को सबसे कम वोट मिले और इसी वजह से उनका सफर फिनाले से चंद दिन पहले ही खत्म हो गया.
फराह हो गई थीं परेशान
इससे पहले आपने देखा कि टीना दत्ता (Tina Datta) से परेशान होकर फराह खान भी शो से वॉकआउट कर जाती हैं. शालीन से अलग होने के बाद टीना और प्रियंका ने शालीन को परेशान करना शुरू कर दिया था, जिस पर फराह टीना को कुछ समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन टीना उनकी बात को बार-बार काट देती है. इसी वजह से वीकेंड का वार पर फराह खान, टीना और प्रियंका को जमकर फटकार लगाती दिखीं. फराह टीना से इतना परेशान हो गईं कि वो शो बीच में छोड़कर जाती दिखीं. फराह ने कुछ ना बोलने के लिए शालीन को भी डांट लगाई.
ये भी पढ़ें;-गरीब बच्चो को कपड़ों बांटती नजर आईं Sapna Choudhary... हरियाणवी डांसर की दरियादिली देख इमोशनल हुए फैंस- Video