Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 5 दिन दूर है. इस फेज में किसी भी कंटेस्टेंट का शो से बाहर होना दिल तोड़ने वाला होगा. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम हैं. ये छह ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं. लेकिन अब टाइम है टॉप 5 के नाम सामने आए. बिग बॉस 16 के 6 फरवरी के एपिसोड में फैंस कंटेस्टेंट से से मिलने के लिए घर में एंट्री करेंगे. इन फैंस के वोटों के आधार पर ही शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को चुना जाएगा.


गेम से बाहर हुई निमृत?
कलर्स टीवी के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में सभी कंटेस्टेंट एक-एक कर स्टेज पर जाते हैं और फैंस को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करते देखे जाते हैं. इस दौरान शिव ठाकरे को जोरदार रिस्पॉन्स मिलता है जबकि अर्चना गौतम को फैंस से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिलता जिसकी उन्हें उम्मीद थी. अब, अगर सोशल मीडिया की चर्चा की जाए, तो दर्शकों ने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का फैसला किया है और निमृत कौर अहलूवालिया इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. हालांकि, निमृत शो से बाहर हुई या नहीं इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.


 






निमृत कौर घर की आखिरी कैप्टन थीं
BiggBoss_Tak ने ट्वीट किया है निमृत कौर अहलूवालिया को शो से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने फिनाले वीक का टिकट हासिल किया था और वह घर की आखिरी कैप्टन भी थीं. हालांकि, निमृत के एविक्शन की अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. लेकिन अगर यह सच है, तो बिग बॉस 16 के घर के अंदर मंडली से केवल दो सदस्य बचे रहेंगे. शिव ठाकरे और एमसी स्टेन पहली बार माइनॉरिटी में होंगे. इससे उनके खेल पर क्या असर पड़ेगा?


सलमान खान ग्रैंड फिनाले में करेंगे वापसी
इन सबके बीच सलमान खान वीकेंड का वार में वापसी कर ग्रैंड फिनाले करने वाले हैं. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल हर किसी की निगाह बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले पर हैं. देखने वाली बात होगी कि इस बार ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा.


ये भी पढ़ें:-Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' निकली सबसे आगे, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को छोड़ा पीछे