Bigg Boss 16 Special Episode Highlights: बिग बॉस (Bigg Boss) का यह सीजन हर दिन एक नई कहानी रचता नजर आ रहा है. इस सीजन को देखने के बाद लग रहा है कि बिग बॉस इस बार फास्ट-फॉरवर्ड पर गेम को बढ़ाते नजर आ रहे हैं. आज तक बिग बॉस के इतिहास में कभी शुक्रवार का वार नहीं हुआ था लेकिन इस बार शुक्रवार का वार तो हुआ, साथ ही इस वार में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख किसी की आंखों से आंसू बहे तो किसी को सलमान (Salman Khan) ने पहले ही हफ्ते में आईना दिखा दिया.
इस एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच टेंशन का माहौल छाया रहा. ऐसे में जब बिग बॉस के कहने पर घर के सदस्यों के पास हिट और फ्लॉप गेम खेलने का मौका आया. तो घरवालों ने फ्लॉप का टैग उडारिया फेम अंकित (Ankit) पर लगाया. जी हां शुक्रवार के वार की एंडिंग में दिखाया गया कि बिग बॉस ने घर के हर कंटेस्टेंट को मौका दिया कि सामने खड़े दो कंटेस्टेंट के बीच कौन उन्हें हिट लगता है, तो कौन उन्हें फ्लॉप...ऐसे में घर के हर दूसरे शख्स ने फ्लॉप का टैग अंकित पर लगाया. इस गेम के बाद सलमान खान ने भी अंकित को आईना दिखाते हुए यह कहा कि अभी भी वक्त है कि वो इस गेम को अपनी मुट्ठी से फिसलने से रोक सकते हैं.
सलमान खान ने बिग बॉस की ओर से रखी दावत में शालीन को भी रिएलिटी चेक दे डाला. जैसा कि सब जानते हैं कि शालीन कई बार बिग बॉस के सामने होस्ट बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में शालीन को यह याद दिलाते हुए कि वह घर में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं, सलमान कहते हैं कि- आप इस घर में होस्ट नहीं कंटेस्टेंट बनकर आए हो, तो जिस चीज के लिए आए हो उसपर ध्यान दो और उसे अच्छे से करो. शुक्रवार का वार तो धमाकेदार रहा ही साथ ही शनिवार के वार में भी खूब धमाल मचने वाला है.
ये भी पढ़ें: